स्वतंत्रता दिवस परेड में पहली बार लाडली बहना सेना हुईं शामिल, देखें वीडियो
[ad_1]
रवि सिंह/ विदिशा : जिला मुख्यालय पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस की परेड में लाडली बहना सेना शामिल हुई. महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई लाडली बहना सेना की टुकड़ी पहली बार स्वतंत्रता दिवसके अवसर पर होने वाली परेड में शामिल हुई. 15 अगस्त पर पुलिस परेड ग्राउंड के आयोजन में प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली.
वहीं मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन के बाद हर्ष फायर मार्च पास्ट के साथ ही स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. इसके बाद विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रशासनिक अधिकारियों और समाजसेवियों का सम्मान प्रभारी मंत्री सभी का सम्मान किया.
लाडली बहना सेना की टीम कहना है कि पहली बार परेड में शामिल होने पर हमें बहुत अच्छा लग रहा है. हमे हमारे बचपन की याद आ गई है कि हम कैसे बचपन में परेड किया करते थे और परेड के करने के लिए हमने बहुत मेहनत भी की है.
हमने सुबह और शाम दो-दो घंटे परेड ग्राउंड आकर परेड की प्रैक्टिस की है और हम मुख्यमंत्री से शिवराज सिंह चौहान का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने हमें परेड में शामिल होने का मौका दिया.
.
FIRST PUBLISHED : August 15, 2023, 16:29 IST
[ad_2]
Source link