‘स्वर्ग’ तक जाना होगा आसान, खटाखट चल रहा है काम, अब मात्र 63 किलोमीटर बच गई दूरी


कश्मीर: कश्मीर में विकास का काम तेजी से चल रहा है. कश्मीर को पृथ्वी का स्वर्ग भी कहा जाता है. अब इस स्वर्ग को भारत के अन्य हिस्सों से जोड़ने के लिए रेल का नेटवर्क बिछाया जा रहा है. कश्मीर को पूरे भारत से जोड़ने में सिर्फ 63 किलोमीटर की दूरी अब बची है. इस दूरी को कम करने के लिए तेजी से काम चल रहा है और जल्द ही यह दूरी खत्म हो जाएगी.

उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल रेल लिंक (USBRAL) में सबसे मुश्किल कटरा-बनिहाल (111 किमी) खंड में से 48 किलोमीटर का सेक्शन अब ट्रेन के संचालन के लिए तैयार है. जबकि शेष 63 पर कार्य काम खटाखट चल रहा है. इसमें कटरा-रियासी स्टेशनों के बीच 3.2 किमी सुरंग टी-1 का महत्वपूर्ण कार्य भी शामिल है.

पढ़ें- OYO में कमरा किया था बुक, बगल से आ रही थी खटखट की आवाज, पहुंचा तो उड़ गए होश

आर्थिक दृष्टि से महत्वपूर्ण USBRAL परियोजना की कुल लंबाई 272 किलोमीटर है. इसमें कटरा-बनिहाल के बीच 111 किमी लंबे रेलवे ट्रैक का काम काम चल रहा है. खाड़ी से संगलदान रेलवे स्टेशन तक 34 किमी लंबे ट्रैक पर गुरुवार तक 15 फरवरी को सीआरएस निरीक्षण होने के साथ ही 111 किलोमीटर में से 48 किमी तक काम पूरा हो जाएगा और यह खंड ट्रेन के संचालन के लिए तैयार हो जाएगा. मार्च में श्रीनगर से संगलदान तक ट्रेन चलाने की भी तैयारी है.

'स्वर्ग' तक जाना होगा आसान, खटाखट चल रहा है काम, अब मात्र 63 किलोमीटर बच गई दूरी

संगलदान से कटरा तक 63 किलोमीटर रेल खंड पर निर्माण पूरा करने के लिए काम बहुत तेजी से चल रहा है. कटरा के संगलदान सेक्शन में टनल टी1 सहित अन्य महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट हैं जिन पर कार्य तेजी से चल रहा है. बता दें कि इसमें ग्राम मोड, बक्कल रेलवे स्टेशन तैयार है. चिनाब पुल और अंजी खड्ड पुल का काम भी अंतिम चरण में है. हालांकि 63 किलोमीटर में से अधिकांश हिस्से में ट्रैक बिछ गया है.

Tags: Indian railway, Jaamu kashmir, Jammu News



Source link

x