हज यात्रा से पहले जान लीजिए- बैग कैसे पैक करना है, कपड़े कौन से रखने हैं, किस तरह करेंगे पूरा सफर?


मोहन ढाकले/बुरहानपुर. यदि आप भी मक्का मदीना हज करने जाने का प्लान बना रहे हैं तो उससे पहले प्रशिक्षण लेना जरूरी है. क्योंकि प्रशिक्षण लेने के बाद आपको सफर से लेकर हज करने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं आती है. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में दाउदपुरा क्षेत्र में अंजुमन खुद्दामुल हुज्जाज संस्था की ओर से पिछले 39 वर्षों से हज यात्रा पर जाने वाले हाजियों को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है. यहां पर उन्हें पैकिंग सामान से लेकर हर तरह की विस्तार से जानकारी दी जाती है.

लोकल 18 की टीम को संस्था प्रभारी शाही जामा मस्जिद के मुतावल्ली सैयद अनवार मिया बुखारी ने बताया कि 39 वर्षों से संस्था निशुल्क हज यात्रा पर जाने वालों को प्रशिक्षण दे रही है. हर साल कैंप लगाए जाते हैं. इन कैंप में यात्रियों को प्रशिक्षण दिया जाता है. इसमें उन्हें रहने-खाने से लेकर सफर और किन वस्तुओं को ले जाना है, किन वस्तुओं को नहीं ले जाना है, इसकी जानकारी दी जाती है. इससे उन्हें मक्का मदीना तक पहुंचने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता.

दी जाती है विशेष जानकारी
संस्था की ओर से सबसे पहले बैग कैसे पैक करना है, बैग में कपड़े कौन से रखने हैं, किन वस्तुओं को नहीं रखना है. कहां बैग जमा करना है, कहां से पास लेना है. कहां से पैदल यात्रा करनी है आदि जानकारी दी जाती है. इसके बाद सफर पूरा होने तक किन के साथ रहना है, यह बताया जाता है. आपको बता दें कि इस बार बुरहानपुर जिले से 121 यात्री हज यात्रा पर जा रहे हैं. यह यात्री 40 दिन तक मक्का मदीना में हज यात्रा पर रहते हैं.

FIRST PUBLISHED : May 17, 2024, 19:31 IST



Source link

x