हड्डियों में दर्द और जकड़न के साथ ये 4 लक्षणों को न करें अनदेखा… हो सकती है ये खतरनाक बीमारी!


Last Updated:

Bone TB Cause And Symptoms : पिछले कुछ समय में कमर दर्द और गर्दन में दर्द की शिकायतों के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. ठंड में कमर और गर्दन की समस्या काफी बढ़ जाती है. अक्सर लोग मानते हैं यह दर्द सर्दी की…और पढ़ें

X

हड्डी

हड्डी की टीबी के इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज

देहरादून. बिजी लाइफस्टाइल के कारण हम हमारे शरीर में नजर आने वाले कई खतरनाक लक्षणों को नजरअंदाज कर देते हैं. ज्यादा काम की वजह से हम डाइट भी ठीक से नहीं लेते. इसका परिणाम यह होता है कि हमारा शरीर कई बीमारियों का घर बन जाता है. पिछले कुछ समय में कमर दर्द और गर्दन में दर्द की शिकायतों के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. ठंड में कमर और गर्दन की समस्या काफी बढ़ जाती है. अक्सर लोग मानते हैं यह दर्द सर्दी की वजह से हो सकता है लेकिन ऐसा नहीं है. गर्दन और कमर के दर्द को नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है. क्योंकि यह हड्डी में टीबी के लक्षण भी हो सकते हैं.

दून मेडिकल कॉलेज के टीबी एवं छाती रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुराग अग्रवाल ने लोकल 18 को बताया कि टीबी यानी ट्यूबरक्लोसिस फेफड़ों से शुरू होता है औऱ धीरे- धीरे यह अन्य अंगों तक पहुंचता है. जिन लोगों का प्रतिरक्षा तंत्र कमजोर होता है उन लोगों के शरीर में क़ई सालों तक यह बनी रहती है. टीबी दो तरह की होती हैं. पहला पल्मोनरी टीबी और दूसरा एक्स्ट्रापल्मोनरी टीबी। जब टीबी फैलता है, तो इसे एक्स्ट्रा पल्मोनरी (ईपीटीबी) कहा जाता है. ईपीटीबी के ही एक रूप को हड्डी और जोड़ की टीबी के नाम से भी जाना जाता है. बोन टीबी हाथों के जोड़ों, कोहनियों और कलाई ,रीढ़ की हड्डी, पीठ को भी प्रभावित करता है.

बोन टीबी के लक्षण शुरुआती
बोन टीबी के लक्षण शुरुआती दौर में नजर नहीं आते हैं. शुरुआत में हड्डियों में दर्द भी नहीं होता है लेकिन जब व्यक्ति इस बीमारी से पीड़ित हो जाता है, तो उसमें इसके लक्षण दिखाई देने लगते है. क़ई बार बोन टीबी में नसें भी दब जाती हैं जिससे पैरों में घूमने पर दर्द होता है. इसका इलाज सरकारी अस्पतालों में मुफ्त होता है. बोन टीबी के कुछ लक्षण होते हैं जिन्हें आपको नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.

  • रात में ज्यादा पसीना आना
  • कमर दर्द हमेशा बना रहना
  • कमर में ऐंठन होना
  • लगातार और कई बार बुखार होना
  • अचानक वजन कम होना

स्पाइनल टीबी के लक्षण

दून अस्पताल के अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ अनिल जोशी ने बताया कि हड्डी या जोड़ों में टीबी हो सकती है. लेकिन ज्यादातर रीढ़ की हड्डी में टीबी के मामले देखे जाते हैं. जिन्हें स्पाइनल टीबी कहा जाता है. इसकी कई कारण हो सकते हैं.

  • पीठ में लगातार दर्द,
  • पीठ में अकड़न और चलने-फिरने में दिक्कत
  • बुखार, रात में पसीना आना, और थकान
  • वज़न कम होना और भूख न लगना
homelifestyle

हड्डियों में दर्द और जकड़न के साथ ये 4 लक्षणों को न करें अनदेखा…

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.



Source link

x