हनुमान जी के इस चमत्कारी मंदिर में पूजा करने से दूर होती है आर्थिक तंगी! 500 साल से चली आ रही मान्यता
मोहन ढाकले/बुरहानपुर: भारत के लोग आस्था के साथ पूजा-पाठ करते हैं. हर एक राज्य और गांव में आपको खास मान्यताओं वाले मंदिर देखने के लिए मिल जाएंगे. किसी मंदिर में पूजा करने से शादी जल्दी होती है. तो किसी मंदिर में लोग धनवान बनने के लिए पूजा करते हैं. ऐसे ही एक अनोखे मंदिर की कहानी आज हम आपके लिए लेकर आए हैं. यह हनुमान मंदिर मध्य प्रदेश (Hanuman Temple in MP) में है. एमपी के बाहर के लोग भी यहां पैसों से जुड़ी परेशानियों को खत्म करने के लिए पूजा-अर्चना करते हैं.
आर्थिक परेशानी से कैसे निकले?
बहुत बार हम मेहनत तो करते हैं, लेकिन फल नहीं मिल पाता है. काम में रुकावट आती है. अलग-अलग प्रयासों के बाद भी घर में पैसे और शांति की दिक्कत रहती है. मध्य प्रदेश का रोकड़े हनुमान मंदिर (Rokadia Hanuman Temple) इन्हीं सारी परेशानियों को दूर करता है.
रोकड़िया हनुमान मंदिर की मान्याता
रोकड़े हनुमान मंदिर को रोकड़िया हनुमान मंदिर भी कहा जाता है. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में यह मंदिर बना है. यहां पहुंचकर पांच मंगलवार और पांच शनिवार दर्शन कर पूजा करने की खास मान्यता है. कहा जाता है कि ऐसा करने से परिवार की स्थिति सुधर जाती है और पैसा आना शुरू हो जाता हैं. इस तरह की मन्नत पूरी होने पर लोग यहां पर हनुमान जी को चोला चढ़ाते हैं और प्रसाद का आयोजन करते हैं.
500 साल पुराना है मंदिर
लोकल 18 की टीम को मंदिर के पुजारी संदीप शुक्ला ने बताया कि यह करीब 500 साल पुराना श्री रोकड़िया हनुमान जी महाराज का मंदिर है. हनुमान जी रोकड़ का आशीर्वाद देते हैं इसलिए यहां पर लोग अपने परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने पर मन्नत मांगते हैं. मनोकामना पूरी करने के लिए भक्तों को मंदिर में चोला और प्रसाद चढ़ाकर शुक्रिया भी करना होता है.
दूर-दूर से आते हैं भक्त
इस मंदिर पर मध्य प्रदेश महाराष्ट्र गुजरात और राजस्थान के भक्त दर्शन पूजन करने और मन्नत मांगने के लिए आते हैं. मंदिर में साल में दो बार मेले का भव्य आयोजन भी होता है. रोकड़िया मंदिर में हनुमान जी की पूर्णिमा पर एक बार मेला लगता है. तो वहीं दूसरा आयोजन हनुमान जन्मोत्सव पर होता है, जहां पर हजारों की संख्या में भक्त होते हैं.
मंदिर की प्रतिमा के पीछे की कहानी
माना जाता है कि इस मंदिर में हनुमान जी प्रतिमा खुद निकली थी. लोगों का कहना है कि प्रतिमा समय के साथ बढ़ रही है. यह भी एक वजह है कि इस मंदिर में भक्त सालों से दर्शन करते आ रहे हैं.
Tags: Hanuman mandir, Local18, Madhya pradesh
FIRST PUBLISHED : May 18, 2024, 08:37 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.