हमारा विकास देख तड़पा पाकिस्‍तान, कहा- चांद पर जा रहा भारत और हमारे बच्‍चे गटर में, पहली बार बताई हकीकत


हाइलाइट्स

दुनिया की टॉप 30 कंपनियों में से 25 के सीईओ आज भारतीय नागरिक हैं. सरकार को आपातकाल की तरह बुनियादी सुविधाएं देनी चाहिए. कराची में 15 साल से पीने के लिए शुद्ध पानी भी नहीं मिला है.

नई दिल्‍ली. भारत का विकास देख पड़ोसी पाकिस्‍तान के दिल में टीस उठ रही है. प्रधानमंत्री और वित्‍तमंत्री के बयान के बाद अब कराची के सांसद और मुत्‍ताहिदा कौमी मूवमेंट पाकिस्‍तान पार्टी के नेता सैयद मुस्‍तफा कमाल ने भी भारत के विकास की खुले दिल से तारीफ की है. उन्‍होंने कहा कि एक तरफ जहां भारत विकास के नए-नए आयाम बना रहा है, वहीं पाकिस्‍तान अपनी चुनौतियों से जूझ रहा है. सांसद ने कहा कि पाकिस्‍तान के लोग भुखमरी के शिकार हैं और भारत में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज बांटा जा रहा है.

कमाल ने कराची का उदाहरण देते हुए कहा कि यहां हालात ये है कि कई साल से लोगों को पीने के लिए शुद्ध पानी तक नहीं मिल रहा है. दुनिया जहां चांद पर जा रही है, हमारे बच्‍चे गटर में गिर रहे हैं. उन्‍होंने भारत के चंद्रयान 3 मिशन का हवाला देते हुए कहा कि हम विकास में कितने पीछे हैं और भारत तकनीक के मामले में आगे बढ़ता जा रहा है.

ये भी पढ़ें – क्रिप्‍टोकरेंसी निवेशकों के लिए खुशखबरी! सबसे बड़े फ्रॉड के शिकार लोगों को वापस मिलेगा पैसा, साथ में ब्‍याज भी

30 साल से तैयारी कर रहा भारत
पाक सांसद ने कहा कि पड़ोसी देश भारत ने 30 साल पहले अपने बच्‍चों को वही चीज सिखानी शुरू कर दी थी, जिसकी आज दुनिया को डिमांड है. यही कारण है कि आज दुनियाभर की कंपनियों की अगुवाई भारतीय कर रहे हैं. दुनिया की टॉप 30 कंपनियों में से 25 के सीईओ आज भारतीय नागरिक हैं. कमाल ने कहा, हमारी सरकार को भी आपातकाल की तरह जरूरी और बुनियादी सुविधाओं के विकास पर जोर देना चाहिए. इस बारे में जब पूर्व राष्‍ट्रपति आसिफ अली जरदारी से बात की थी तो उनका पॉजिटिव रेस्‍पांस रहा था.

15 साल से शुद्ध पानी तक नहीं
कराची के सांसद ने कहा कि यह शहर देश का इकनॉमिक पॉवरहाउस बन सकता है, लेकिन यहां बुनियादी सुविधाओं को हमेशा हाशिये पर रखा गया है. बीते 15 साल से इस शहर में शुद्ध पानी की एक बूंद तक नहीं मिली है. लोगों को बुनियादी सुविधाओं के लिए तरसना पड़ रहा है. ब्रिटेन से पढ़ाई करके लौटे मुस्‍तफा कराची के मेयर भी रहे हैं.

स्‍कूल नहीं जाते ढाई करोड़ बच्‍चे
कराची के सांसद ने कहा, भारत में एजुकेशन को लेकर नई-नई पॉलिसी लागू हो रही और हमारे यहां 2.62 करोड़ बच्‍चे स्‍कूल तक नहीं जाते हैं. जाहिर है लाखों बच्‍चे जब अशिक्षित रहेंगे तो देश की इकनॉमी में उनका योगदान कैसे होगा. सांसद का वीडियो वायरल होने पर लोगों की खूब प्रतिक्रिया भी आ रही है. एक यूजर ने लिखा, आपको सलाम है. इतनी दिलेरी के साथ सच बात का खुलासा करने के लिए धन्‍यवाद.

Tags: Business news in hindi, Economy, GDP growth, Pakistan’s Economy



Source link

x