हरमनप्रीत सिंह, मनु भाकर समेत इन एथलीट्स को मिला मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड, देखें लिस्ट


Last Updated:

राष्ट्रपति भवन में भारत की माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कई एथलीट्स को प्रतिष्ठित मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया. हरमनप्रीत के अलावा मनु भाकर समेत कई और एथलीट को भी यह अवॉर्ड मिला.

हरमनप्रीत, मनु भाकर समेत इन एथलीट्स को मिला मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड

हरमनप्रीत सिंह, मनु भाकर समेत इन एथलीट्स को मिला मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड.

नई दिल्ली. भारत की मेंस हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में भारत की माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से प्रतिष्ठित मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार मिला. हरमन के अलावा मनु भाकर समेत कई और एथलीट को भी यह मिला. हरमनप्रीत ने साल 2024 पेरिस में ओलंपिक में भारतीय मेंस टीम को लगातार दूसरी बार ब्रॉन्ज मेडल दिलाया था. उन्होंने कहा कि यह उनके लिए एक सपना सच होने जैसा है क्योंकि यह अवॉर्ड महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के नाम पर है.

हरमन ने कहा, “राष्ट्रपति भवन में माननीय राष्ट्रपति से प्रतिष्ठित मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार प्राप्त करना एक अविस्मरणीय क्षण है. महान हॉकी खिलाड़ी के नाम पर पुरस्कार पाना एक सपना सच होने जैसा है. यह पुरस्कार टीम, फैंस, मेरे परिवार और भारतीय हॉकी के लिए है.”





Source link

x