हरियाणा में 36 IPS और HPS अफसरों का ट्रांसफर, जींद में बंटी मिठाई, अंबाला भेजे गए सुमित कुमार
चंडीगढ़. हरियाणा में दिवाली से पहले ही 36 IPS और HPS अफसरों का ट्रांसफर आदेश जारी हुआ है. सीएम नायब सिंह सैनी ने कई जिलों के एसपी समेत अन्य पुलिस अफसरों के तबादले कर दिए हैं. आईपीएस मनीषा चौधरी को हरियाणा के एंटी करप्शन ब्यूरो, आईपीएस गंगाराम पूनिया को करनाल का नया एसपी, आईपीएस हिमांशु गर्ग को एआईजी एडमिनिस्ट्रेशन पीएचक्यू, आईपीएस शशांक कुमार सावन को हिसार का एसपी बनाया गया है. इस ट्रांसफर आदेश के बाद जींद में महिला पुलिस कर्मियों ने मिठाई बांटी है.
जानकारी के अनुसार जींद में तैनात एसपी सुमित कुमार का भी ट्रांसफर कर दिया गया है. आईपीएस सुमित कुमार को एसपी रेलवे, अंबाला बनाया गया है जबकि जींद में राजेश कुमार नए एसपी होंगे.
FIRST PUBLISHED : October 30, 2024, 22:31 IST