हर्षित राणा: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू में अनोखी हैट्रिक


Last Updated:

हर्षित राणा ने इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर वनडे में अपना डेब्यू किया. इस खिलाड़ी ने करियर के पहले वनडे मैच में ही अपनी छाप छोड़ी. उन्होंने 3 विकेट हासिल किए और इसके साथ ही उन्होंने एक खास तरह की हैट्रिक अपने नाम क…और पढ़ें

टेस्ट, टी-20, और अब वनडे में किया बड़ा काम, राणा ने रचा इतिहास

टेस्ट, टी-20, वनडे तीनों फॉर्मेट में हर्षित का रिकॉर्डतोड़ डेब्यू

हाइलाइट्स

  • हर्षित राणा ने वनडे डेब्यू में 3 विकेट लिए.
  • हर्षित ने तीनों फॉर्मेट में डेब्यू मैच में 3 या अधिक विकेट लिए.
  • हर्षित राणा ने वनडे, टेस्ट और टी-20 में डेब्यू पर कमाल किया.

नई दिल्ली. इंग्लैंड का भारत दौरा कोई याद रखे ना रखे हर्षित राणा जरूर याद रखेंगे. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले हर्षित राणा इन दिनों बहुत ज्यादा सुर्खियों में रहते है. कभी कहा जाता है कि हेड कोच के चहेते होने की वजह से उनको मौके मिल रहे है तो कभी कोलकाता नाइडराइडर्स को क्रेडिट दिया जाता है .

कुछ दिन पहले हर्षित राणा ने कन्कशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर टी-20 क्रिकेट में अपना डेब्यू किया जो बहुत ज्यादा विवादों में रहा . तब बात इतना बढ़ गई कि लोग उनकी अच्छी गेंदबाजी को भूल गए और याद रहा तो सिर्फ उनका शिवम दुबे की जगह खेलना. पर सही मायनों में देखा जाए तो तीनों फॉर्मेंट में हर्षित का डेब्यू कमाल का रहा है . टेस्ट- टी-20 और अब वनडे में हर्षित राणा नो वो कर दिखाया जो 50 साल में कोई भी गेंदबाज नहीं कर पाया.

हर्षित की अनोखी हैट्रिक 

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर वनडे में अपना डेब्यू किया. इस खिलाड़ी ने करियर के पहले वनडे मैच में ही अपनी छाप छोड़ी. उन्होंने 3 विकेट हासिल किए और इसके साथ ही उन्होंने एक खास तरह की हैट्रिक अपने नाम कर ली. दरअसल हर्षित राणा भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं और तीनों ही बार पहले मैच में उन्होंने तीन या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं. ये कारनामा करने वाले वो पहले हिंदुस्तानी क्रिकेटर हैं. भारतीय टीम साल 1974 से वनडे क्रिकेट खेल रही है और 50 साल के इतिहास में कोई खिलाड़ी हर्षित राणा जैसा कमाल नहीं कर सका. हर्षित राणा ने टेस्ट डेब्यू में 4 विकेट लिए थे. टी20 डेब्यू में भी वो 3 विकेट ले गए और अब वनडे डेब्यू में भी उन्होंने 3 शिकार किए.

पहले रन पड़े फिर हर्षित लड़े 

अपने आक्रमक तेवर के लिए मशहूर हर्षित राणा की वनडे शुरुआत मेडन ओवर से हुई . तीसरे ओवर में  राणा थोड़े महंगे जरूर साबित हुए लेकिन उन्होंने अपनी विकेट लेने की काबिलियत को जरूर साबित किया. दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने सबसे पहले बेन डकेट को आउट किया. इसके बाद वो हैरी ब्रूक का विकेट ले गए. हर्षित राणा का तीसरा शिकार लियम लिविंगस्टन बने. हर्षित राणा ने ये तीनों ही विकेट शॉर्ट गेंद पर लिए जो ये दर्शाता है कि उनके कंधो में बहुत जान है और वो पिच को हिट करके विकेट निकालने की कला जानते है. आपीएल के मैचों के दौरान भी अक्सर देखा गया कि वो शॉर्ट पिच गेंदो को सरप्राइज के तौर पर इस्तेमाल करते है. वैसे भी हर्षित राणा के पास सफेद बॉल गेंद से विकेट निकालने की काबलियत है जिसकी वजह से वो कोच और कप्तान के पसंदीदा गेंदबाज बन गए है.

homecricket

टेस्ट, टी-20, और अब वनडे में किया बड़ा काम, राणा ने रचा इतिहास



Source link

x