हर्षित राणा पहली बार टेस्ट टीम में शामिल, ‘चौके’ से मनाया जश्न, ऑस्ट्रेलिया में कर सकते हैं डेब्यू


नई दिल्ली. हर्षित राणा एक उभरते हुए तेज गेंदबाज हैं. 22 साल के इस दाएं हाथ के पेसर को एक दिन पहले भारतीय टेस्ट टीम में जगह मिली. हर्षित ने इसका जश्न शानदार अंदाज में मनाया. उन्होंने रणजी ट्रॉफी मैच में असम के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर चार विकेट चटकाए. दिल्ली के इस तेज गेंदबाज को पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिली है. हर्षित ऑस्ट्रेलिया दौरे पर डेब्यू कर सकते हैं. कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से आईपीएल में खेलने वाले हर्षित की गेंदबाजी के कायल टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर हैं. गंभीर को इस खिलाड़ी से काफी उम्मीदें हैं.

हर्षित की शानदार गेंदबाजी के बीच विकेटकीपर बल्लेबाज सुमित घडीगांवकर के नाबाद 120 रन से असम ने ग्रुप डी रणजी ट्रॉफी मैच के पहले दिन स्टंप तक छह विकेट पर 264 रन बना लिए. बाएं हाथ के बल्लेबाज घडीगांवकर और अनुभवी सिब शंकर रॉय (59 रन) ने पांचवें विकेट के लिए 164 रन की साझेदारी निभाई. लेकिन इसके बाद राणा (15 ओवर में 62 रन देकर चार विकेट) ने इस भागीदारी का अंत किया. पर दिल्ली ने काफी धीमी गति से गेंदबाजी की जिसमें दिन में केवल 76 ओवर ही डाले जा सके.

हार के गुनहगार: 3 वजह… जिसकी वजह से टीम इंडिया अपने ही घर में हुई चारों खाने चित, नहीं तो टेस्ट सीरीज पर होता हमारा कब्जा

68 साल बाद घर में गंवाई टेस्ट सीरीज, टीम इंडिया की हार पर सचिन तेंदुलकर का आया रिएक्शन, किसी मेहमान टीम के लिए…

राणा ने अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया
राणा और पदार्पण कर रहे मनी ग्रेवाल (42 रन देकर एक विकेट) ने ही गेंदबाजी में प्रभावित किया. जबकि अन्य दो तेज गेंदबाज सिद्धांत शर्मा और हिमांशु चौहान फॉर्म में चल रहे असम के अन्य दो बल्लेबाजों को परेशान नहीं कर सके. असम के लिए रिषव दास (33 रन) और देनिश दास (18 रन) ने तीसरे विकेट के लिए 51 रन जोड़े. दिल्ली को अगर इस मैच में नतीजा हासिल करना है तो दूसरे दिन तेजी बरतनी होगी.

हर्षित राणा का क्रिकेट करियर
22 दिसंबर 2001 को नई दिल्ली में जन्मे हर्षित राणा ने 9 फर्स्ट क्लास मैचों में 36 विकेट लिए हैं. लिस्ट ए में उन्होंने 14 मैचों में 22 विकेट चटकाए हैं जबकि 25 टी20 मैचों में उनके नाम 28 विकेट दर्ज है. हर्षित ने आईपीएल 2024 में केकेआर की ओर से 13 मैचों में 19 विकेट चटकाए. वह आईपीएल के तीन सीजन में कुल 25 विकेट ले चुके हैं. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. सीरीज का पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा.

Tags: India vs Australia, Ranji Trophy



Source link

x