हर साल गायों के द्वारा इतने इंसानों की होती है मौत, सबसे ऊपर है ये देश



<p>भारतीय लोगों के लिए गाय सबसे पवित्र जीव हैं. इन्हें लोग माता कह कर पुकारते हैं. गाय के दूध को आयुर्वेद में अमृत के बराबर माना जाता है. हालांकि, कई बार इन जीवों के साथ इंसानों की मुठभेड़ भी होती है. हर साल पूरी दुनिया में कई लोग गायों के साथ एक्सीडेंट में मारे जाते हैं. चलिए आज आपको आंकड़ों के जरिए बताते हैं कि दुनियाभर में कितने लोग हर साल गायों के हमले की वजह से मारे जाते हैं.</p>
<h3>क्या कहते हैं आंकड़े?</h3>
<p>वर्ल्ड एनिमल फाउंडेशन की वेबसाइट पर छपी एक खबर के मुताबिक, हर साल 20 से 22 लोग अमेरिका में गायों के हमले में मारे जाते हैं. वहीं हर साल औसतन 5 ऐसे केस दर्ज किए जाते हैं, जिनमें कई गायों ने मिलकर एक इंसान की जान ली होती है. वहीं लंदन में 4 से 5 लोग हर साल गायों की वजह से एक्सीडेंट में अपनी जान गंवा देते हैं. इन्हें अगर शार्क से कंपेयर करें तो हर साल अमेरिका में शार्क जहां औसतन 5 लोगों की जान लेती हैं, वहीं गाय कम से कम 22 लोगों को अपना शिकार बनाती हैं.</p>
<h3>भारत में भी हो रहे हैं गायों के हमले?</h3>
<p>सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे कई वीडियो वायरल होते हैं, जिनमें लोग गायों के हमलों का शिकार होते देखे जा रहे होते हैं. अभी हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक बुजुर्ग शख्स को एक बैल अपनी सींघ में फंसा के उठा कर पटकते देखा जा रहा था. वहीं इससे पहले एक ऐसा ही वीडियो उत्तर प्रदेश के किसे जिले का वायरल हुआ था, जिसमें एक औरत को एक गाय उठा कर पटक रही थी. हालांकि, दुनियाभर में जितने भी लोग गाय के हमलों का शिकार हुए हैं, उनमें से ज्यादातर लोगों पर हमला करने वाला बैल था. यानी बैलों के मुकाबले गाय लोगों पर कम हमले करती हैं.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/gk/cyclone-biparjoy-how-the-clouds-turn-from-white-to-black-as-soon-as-the-storm-comes-2432916">Cyclone Biparjoy: तूफान आते ही बादल सफेद से काले कैसे हो जाते हैं, इनके रंग बदलने के पीछे की साइंस समझिए</a></strong></p>



Source link

x