हल्द्वानी के लिए बस में चढ़ी महिला सिपाही, बीच रास्ते हुआ कुछ ऐसा कि पुलिस तक पहुंच गया मामला
हल्द्वानी: चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब पुलिसकर्मी भी इनकी करतूतों से अछूते नहीं रहे. 3 नवंबर को हल्द्वानी लौट रही एक महिला सिपाही का ट्रॉली बैग बस में काटकर चोरों ने लाखों रुपये के सोने और चांदी के गहने उड़ा लिए. ये महिला सिपाही हल्द्वानी थाने में तैनात हैं और अपने मायके काशीपुर से लौट रही थीं.
क्या है पूरा मामला?
हल्द्वानी के फैमिली क्वार्टर में रहने वाली एक महिला सिपाही अपनी बहन के साथ 3 नवंबर को रोडवेज बस (यूके 07 बीए 2901) से हल्द्वानी लौट रही थीं. उनके साथ एक ट्रॉली बैग था, जिसमें सोने और चांदी के गहने रखे थे, जिनकी कीमत लगभग 8 लाख रुपये बताई जा रही है. इन गहनों में 1.5 तोला की सोने की नथ, 0.5 तोला का मांग टीका, 1.5 तोला के दो जोड़ी सोने के झुमके, 1 तोला की दो सोने की अंगूठी और एक सोने का चोकर शामिल था.
रामनगर से हल्द्वानी के बीच चोरी की आशंका
बस जब रामनगर और कालाढूंगी होते हुए हल्द्वानी पहुंची, तो महिला सिपाही ने बैग चेक किया. चौंकाने वाली बात यह थी कि ट्रॉली बैग के चेन के पास से कट लगा हुआ था, और उसमें रखे गहनों का पर्स गायब था. महिला ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. उन्होंने बताया कि चोरी रामनगर से हल्द्वानी के बीच में हुई है.
पुलिस की जांच जारी
हल्द्वानी के कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है ताकि जल्द से जल्द आरोपी का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार किया जा सके.
Tags: Haldwani news, Local18
FIRST PUBLISHED : November 9, 2024, 12:20 IST