हवाई जहाज में सीट बेल्ट बांधना क्यों होता है जरूरी, क्या ऐसा नहीं करने वाले पैसेंजर को मिलती है सजा?



<p>आज के वक्त अधिकांश लोग फ्लाइट में सफर करते हैं. क्योंकि लबीं दूरी का सफऱ फ्लाइट से करने में समय बचता है. फ्लाइट में सफर के दौरान फ्लाइट अटेंडेंट सबसे पहले सीट बेल्ट लगाने के लिए बोलते हैं. इसके बाद वो आगे सुरक्षाकवचों के बारे में विस्तार से बताते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि फ्लाइट में सीट बेल्ट लगाकर रखना क्यों जरूरी होता है. क्या सीट बेल्ट नहीं लगाने पर पैसेंजर को सजा मिलती है. आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे.&nbsp;</p>
<p><strong>फ्लाइट में सीट बेल्ट</strong></p>
<p>फ्लाइट में सफर के दौरान सीट बेल्ट सबसे पहला सुरक्षा कवच होता है. एक्सपर्ट के मुताबिक फ्लाइट में हमेशा सीट बेल्ट लगाकर रखना चाहिए. लेकिन अधिकांश लोग फ्लाइट टेकऑफ के बाद सीट बेल्ट निकाल देते हैं. क्या आप जानते हैं कि फ्लाइट में सीट बेल्ट बांधना हमेशा क्यों जरूरी होता है. दरअसल फ्लाइट कभी भी अगर टर्बुलेंस में फंसेगा, तो सीट बेल्ट लगाने वाला पैसेंजर हमेशा सुरक्षित रहेगा. लेकिन अगर पैसेंजर सीट बेल्ट नहीं लगाएगा, तो वो फ्लाइट में इधर-उधर गिर सकता है. जिससे उसे गंभीर चोटें आ सकती है.&nbsp;</p>
<p><strong>सीट बेल्ट जरूरी</strong></p>
<p>हांगकांग की विमान कंपनी कैथी पैसिफिक के पायलट वेदरिल्ट के मुताबिक यात्रियों को हमेशा सीट बेल्ट पहनकर बैठना चाहिए. विमान में कोई समस्या नहीं भी हो रही है, फिर भी सीट बेल्ट लगाकर बैठना चाहिए. क्योंकि टर्बुलेंस के दौरान वो लोग घायल होते हैं, जो अपनी सीट बेल्ट लगाकर नहीं बैठते हैं. हालांकि इस दौरान एयरक्रू के घायल होने की आशंका अधिक होती है. क्योंकि यात्री ज्यादातर सीट बेल्ट बांधकर बैठे होते हैं. लेकिन एयरक्रू स्थिति को संभालने के लिए सभी पैसेंजर के पास जाती हैं.&nbsp;</p>
<p><strong>फ्लाइट में सीट बेल्ट नहीं पहनने पर सजा</strong></p>
<p>एयरलाइंस को लेकर हर देश के अपने-अपने नियम है. लेकिन कुछ नियम सभी जगहों के लिए एक जैसे हैं. जैसे अगर कोई यात्री फ्लाइट में किसी भी अन्य यात्री से मारपीट या बदतमीजी करता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. कोई पैंसेजर अगर फ्लाइट में कोई हथियार लेकर जाता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी. कोई पैसेंजर अगर पायलट या किसी भी फ्लाइट क्रू से बदतमीजी या बहस करता है, तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी. हालांकि टेकऑफ के समय सीट बेल्ट पहनना जरूरी होता है. अगर कोई पैसेंजर सीट बेल्ट नहीं पहनता है और क्रू कहने पर बहस करता है, तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है. हालांकि टेकऑफ के समय पैसेंजर सीट बेल्ट खो देते हैं, लेकिन एक्सपर्ट के मुताबिक फ्लाइट में सफर के दौरान हमेशा सीट बेल्ट लगाकर रखना चाहिए.&nbsp;</p>
<p>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/gk/this-is-the-smallest-city-in-the-world-the-population-here-is-equal-to-the-number-of-members-in-indian-households-2698900">Smallest City: ये है दुनिया का सबसे छोटा शहर, घर में होते हैं जितने सदस्य, उतनी है यहां की पूरी आबादी</a></p>



Source link

x