हाई हील सैंडल की शौकीन पत्नी के नखरे देख हसबैंड हैरान, गिरने पर लगी चोट तो पति चिल्लाया, फिर आ गई तलाक की नौबत
Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
Ajab Gajab: यूपी के आगरा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पति को अपने पत्नी को ऊंची हील की सैंडल ना दिलाना महंगा पड़ गया. इस बात से नाराज पत्नी मायके चली गई. साथ ही दोनों के बीच तलाक तक मामला पहुं…और पढ़ें
हाई हील्स ।
हाइलाइट्स
- ऊंची हील की सैंडल पर पति-पत्नी में विवाद हुआ.
- पत्नी मायके चली गई, मामला तलाक तक पहुंचा.
- पुलिस परामर्श केंद्र में दोनों के बीच समझौता हुआ.
आगरा: यूपी के आगरा जनपद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां ऊंची एड़ी (हाई हील) वाली सैंडल ना दिलाने पर पति-पत्नी के रिश्ते में दरार आ गई. विवाद इतना बढ़ा कि नौबत तलाक तक पहुंच गई. जानकारी के अनुसार आगरा निवासी युवक-युवती का विवाह 2024 में हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार हुआ था.
वहीं, शादी के बाद पत्नी ने अपने पति से हाई हील वाली सैंडल की मांग की. पति ने उसकी यह इच्छा पूरी भी कर दी, लेकिन सैंडल पहनकर चलने के दौरान पत्नी गिर गई और उसे चोट लग गई. इसके बाद पति ने पत्नी को ऊंची हील की सैंडल पहनने से मना कर दिया, लेकिन पत्नी ने उसकी बात नहीं मानी.
मामला पहुंचा थाने तक
कुछ समय बाद पत्नी ने फिर से हाई हील की सैंडल की मांग की, लेकिन इस बार पति ने मना कर दिया. इस बात को लेकर दोनों के बीच बहस होने लगी, जो धीरे-धीरे झगड़े में बदल गई. बीते महीने विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट की नौबत आ गई. गुस्से में पत्नी मायके चली गई और एक महीने से वहीं रह रही है.
मामला आगरा पुलिस परिवार परामर्श केंद्र तक पहुंचा. जहां काउंसलिंग के दौरान पति ने बताया कि वह पत्नी की सुरक्षा के लिए उसे ऊंची एड़ी की सैंडल पहनने से रोक रहा था. वहीं, पत्नी का कहना था कि उसने कई बार पति से सैंडल दिलाने की मांग की, लेकिन पति ने बहाने बनाकर मना कर दिया.
दोनों के बीच इस बात को लेकर हुआ समझौता
आगरा परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर डॉ. सतीश खिरवार के अनुसार काउंसलिंग के बाद दोनों को समझा दिया गया है. दोनों आपसी सहमति से राजीनामा करा दिया गया है. फिलहाल मामला सुलझा लिया गया है, लेकिन यह अनोखा विवाद लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
Agra,Uttar Pradesh
February 04, 2025, 06:47 IST