हादसा है या षड्यंत्र ? रोहतक में एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत, 6 लोगों की हालत गंभीर



3356507 HYP QWkOx website19 हादसा है या षड्यंत्र ? रोहतक में एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत, 6 लोगों की हालत गंभीर

धीरेंद्र चौधरी/ रोहतक. रोहतक से एक दिल दहला देते वाली खबर सामने आई है. जहां बालंद गांव में एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार बालंद गांव के एक परिवार के 7 सदस्यों की मंगलवार रात खाना खाने के बाद बुधवार सुबह हालत बिगड़ गई. जिसके बाद देर रात 2 बच्चों ने दम तोड़ दिया. मृतकों में 7 वर्षीय दिव्या, 8 वर्षीय लक्षिता और इयांशू (2 वर्ष) शामिल है. जबकि परिवार के छह सदस्यों का अस्पताल में इलाज जारी है. यह एक हादसा है या षड्यंत्र इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा.

बताया जा रहा है कि घर में 15 अगस्त की रात को बनाई गई पेठे की सब्जी खाने के बाद परिवार की तबीयत बिगड़ने का मामला सामने आया है. वहीं, बुधवार 16 अगस्त की सुबह हालत बिगड़ी तो सभी को एक निजी हस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया.यहां इलाज के दौरान राजेश की बेटी दिव्या (7 वर्ष) व इयांशू (2 वर्ष) और राकेश की बेटी लक्षिता (8 वर्ष) की मौत हो गई. गणिका (10 वर्ष) की हालत गंभीर बताई जा रही है। परिवार के अन्य सदस्यों में राकेश उसकी पत्नी मोनिका, राजेश उसकी पत्नी सीमा, राजेश का बेटा जतिन (10 वर्ष)का अस्पताल में इलाज जारी है . राजेश और राकेश दोनों भाई हैं. फिलहाल कोई भी बात करने की हालत में नहीं है. चिकित्सकों ने उन्हें अपनी देखरेख में रखा है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. परिवार के सदस्य 65 वर्षीय कृष्ण ने पुलिस को बताया कि घर में रात पेठे की सब्जी बनी थी. सभी यही खाना खाकर सोए थे. बाद में उनकी तबीयत बिगड़ गई. राकेश खेतीबाड़ी का काम करता है जबकि राजेश ट्रांसपोर्ट का काम करता है. फिलहाल परिवार के 6 सदस्यों का इलाज जारी हैं . पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा.

.

FIRST PUBLISHED : August 17, 2023, 15:13 IST



Source link

x