हादसे के बाद सड़क पर थी खून से लथपथ पिता की लाश…लिपटकर रो रहा था 2 साल का मासूम



11papa 2024 12 5515f11a199a3220d6bdf8d03e422bb6 हादसे के बाद सड़क पर थी खून से लथपथ पिता की लाश...लिपटकर रो रहा था 2 साल का मासूम

एटा.  सड़क हादसे में खून से लथपथ पिता से लिपटकर एक मासूम पापा-पापा पुकार रहा था. रोते हुए इस बच्‍चे की तस्‍वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. इस घटना को देखने वालों की आंखें भी नम हो गईं थीं. यह दिल दहलाने वाली घटना एटा के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में देर शाम हुई. इसमें एक बाइक और स्‍कूटी की टक्‍कर हो गई थी. यह युवक स्‍कूटी पर सवार था. जिसकी पहचान विकास (22) के रूप में हुई है. दूसरी तरफ बाइक पर अतर सिंह और उनकी पत्नी ज्योति निवासी कस्बा व थाना बिलारी जिला मुरादाबाद सवार थे. इस दुर्घटना में वे दोनों भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

स्‍थानीय लोगों ने घटना के बारे में बताया कि मुरकटिया मंदिर के पास बाइक और स्कूटी की टक्‍कर हो गई. विकास अपने बेटे के इलाज के लिए गिरौरा आ रहा था जबकि अतर और उसकी पत्‍नी सकीट कस्‍बा से गमी से लौट रहे थे. विकास के पिता रोहन सिंह ने बताया कि हम थाना कोतवाली देहात के गांव अल्लैपुर के निवासी हैं. 3 साल पहले ही विकास की शादी हुई थी. घटना के बाद से गांव में कोहराम मचा हुआ है. दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और घायलों को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेजा गया. यहां से घायलों को अलीगढ़ रेफर किया गया और विकास को मृत घोषित कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें: Atul Subhash Case: निकिता के बड़े पापा आए सामने, बताया ऐसा राज, नहीं होगा यकीन

ये भी पढ़ें:  Atul Subhash Case: अतुल सुभाष के अस्थि कलश को लेकर बेंगलुरु से पटना पहुंचे माता-पिता

सोशल मीडिया पर मासूम बेटे का वीडियो हुआ वायरल
सड़क पर घायल और खून से लथपथ पड़े पिता को पुकारता, रोता मासूम बच्‍चे की तस्‍वीरें और वीडियो लोगों को रुला गया. विकास ने कभी कल्‍पना नहीं की होगी कि सड़क हादसे में उसकी ऐसे जान ही चली जाएगी. लोगों ने जब मासूम बेटे को रोता देखा तो नम आंखों से लोगों ने उसे गोद में उठा लिया और चुप कराने की कोशिश की. बच्‍चे को अहसास ही नहीं था कि उसके सिर से पिता का साया हमेशा के लिए उठ चुका है. वह पापा-पापा कहते हुए रो रहा था. उसने पिता के पास जाकर कभी लिपटकर तो कभी उसे हिलाकर उठाने की कोशिश भी की.

Tags: Bike accident, Etah news, Road accident, Road Safety, Road Safety Tips, Viral news, Viral Photo



Source link

x