हार्दिक पांड्या ने किया करिश्मा, ICC रैंकिंग में नंबर-1 का ताज हासिल करते ही रच दिया कीर्तिमान
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने इसी साल भारत को T20I वर्ल्ड कप का खिताब जिताने में अहम भूमिका अदा की थी। इसके बाद से ही वह T20I क्रिकेट में टीम इंडिया में गेंद और बल्ले से अहम योगदान दे रहे हैं। हाल ही में साउथ अफ्रीका दौरे पर भी हार्दिक पांड्या ने बेहतरीन प्रदर्शन किया जिसका फायदा उनका ICC रैंकिंग में मिला है। हार्दिक पांड्या ICC रैंकिंग में नंबर-1 T20I ऑलराउंडर बन गए हैं। पांड्या ने 2 पायदान की छलांग लगाते हुए ये बड़ा मुकाम हासिल किया। भारतीय ऑलराउंडर ने इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन से नंबर-1 का ताज छीना।
हार्दिक पंड्या ने 2024 में दूसरी बार ICC पुरुष T20I ऑलराउंडर रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह इस फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए कितनी अहमियत रखते हैं। इस साल हार्दिक के बल्ले से T20I क्रिकेट में 352 रन आ चुके हैं। इसके अलावा वह इस साल 16 विकेट भी अपने नाम कर चुके हैं।
(खबर अपडेट की जा रही है।)