हिमाचल त्रासदी से लोग हलकान: रोजमर्रा की चीजों पर संकट, कुल्लू में नहीं मिल रहा पेट्रोल-डीजल



3355081 CON DSC 0097 हिमाचल त्रासदी से लोग हलकान: रोजमर्रा की चीजों पर संकट, कुल्लू में नहीं मिल रहा पेट्रोल-डीजल

कुल्लू. हिमाचल प्रदेश में आई आपदा का असर चहुंओर दिखने लगा है. चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे बंद होने से कुल्लू जिला में जरूरी सेवाएं भी बाधित हो रही हैं. बात कुल्लू की करें तो जिला के अधिकतर पेट्रोल पंप में पेट्रोल डीजल की किल्लत के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आलम यह है कि पेट्रोल पंप पर लोग पेट्रोल-डीजल के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं लेकिन पेट्रोल पंप में पेट्रोल डीजल ना मिलने के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे में लोगों ने सरकार से जल्द नेशनल हाईवे और अतिरिक्त सड़कों को बहाल करने की मांग की है.

स्थानीय निवासी यश ने कहा कि पेट्रोल पंप में पेट्रोल-डीजल की किल्लत के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि पेट्रोल डीजल ना मिलने के कारण आवाजाही के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों को इमरजेंसी में भी इधर उधर जाने के लिए दिक्कत हो रही है. कई जगह पर पेट्रोल डीजल की ब्लैक सेलिंग हो रही है जिसमें 130 ₹40 प्रति लीटर तेल ब्लैक में बिक रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसे में सरकार को जल्द नेशनल हाईवे रिस्टोर करना चाहिए.

कुल्लू जिला मुख्यालय गांधीनगर पेट्रोल पंप में सरकारी गाड़ियों को पेट्रोल डीजल दिया जा रहा है लेकिन आम जनता को पेट्रोल-डीजल नहीं दिया जा रहा है, जिसके चलते लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सरकार की तरफ से एसेंशियल सर्विस को बहाल रखने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं. ऐसे में इधर-उधर दूर से आने वाले दुकानदारों और ऑटो टैक्सी चालकों को भी भारी दिखतों का सामना करना पड़ रहा है. गांधीनगर पेट्रोल पंप के मैनेजर गगन शर्मा ने कहा कि नेशनल हाईवे 3 दिनों से आवाजाही के लिए बंद है ऐसे में मंडी के हराबाग के समीप टैंकर फंसे हुए हैं, जिसके चलते सड़कें बंद होने के कारण पेट्रोल डीजल की सप्लाई पंप में नहीं पहुंच पा रही है.

उन्होंने कहा कि पंप में पेट्रोल-डीजल की किल्लत है, ऐसे में सिर्फ इमरजेंसी के लिए एंबुलेंस और रेस्क्यू के लिए वाहनों को इमरजेंसी में पेट्रोल डीजल मुहैया करवाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पेट्रोल पंप में पेट्रोल डीजल की किल्लत के कारण आम जनता के लिए सप्लाई नहीं हो पा रही है. उन्होंने कहा कि ऐसे में अगर जल्द रोड बाहर होगा तो लोगों को पेट्रोल डीजल की सुविधा उपलब्ध हो पाएगी.

Tags: Himachal Pradesh Landslide, Himachal pradesh news, Himachal Pradesh News Today, Kullu Manali News



Source link

x