हिमाचल प्रदेशः डलहौजी में होटल मैनेजर की मौत पर सड़क पर 4 घंटे से बवाल, गुस्साई भीड़ ने पुलिसकर्मी पीटा, SP से भी धक्का-मुक्की


चंबा. हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के डलहौजी के बनीखेत में एक होटल कर्मचारी की संदिग्ध मौत पर जमकर बवाल हुआ है. स्थानीय पुलिस के तीन जवानों पर होटल कर्मचारी को मारने का आरोप लगा है. न्यू ईयर पार्टी के दौरान यह विवाद हुआ और फिर हाथापाई और मारपीट में होटल मैनेजर की जान चली गई. लोगों का आरोप है कि पुलिस कर्मचारी होटल में शराब और चिकन मांगने आए थे. उधर, पूरे मामले में विवाद बढ़ता देख एसपी चंबा अभिषेक यादव भी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन इस दौरान लोगों ने एसपी को घेर लिया और एक पुलिस जवान पर गुब्बार निकाला.

दरअसल , होटल मैनेजर की मौत पर बनीखेत में लोगों ने चौक पर पूरी तरह से जाम लगा दिया और एक पुलिस कर्मचारी पर थप्पड़ों की बरसात कर दी. करीब 11 बजे से यहां पर लोगों ने चक्का जाम किया हुआ है. होटल मैनेजर के परिवार के लोग भी मौके पर मौजूद हैं. एसपी चंबा अभिषेक यादव ने कहा कि आरोपी एक पुलिस कर्मचारी उनके कब्जे में है. हालांकि, वह भी घायल है और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. लोग लगातार एसपी से आरोपियों को मौके पर लाने की मांग करते रहे.

New Year Party: हिमाचल के बनिखेत में न्यू ईयर पार्टी में बवाल, पुलिस-होटल स्टाफ में झड़प, मैनेजर की संदिग्ध मौत; दूसरा युवक घायल

निजी होटल में हुई घटना

आरोप है कि बीती रात को बनीखेत के निजी होटल की घटना है और यहां पर एक होटल पर ऊंचाई से पुलिस कर्मचारियों ने  होटल मैनेजर को धक्का दिया. मैनेजर के भाई ने बताया कि घटना में एक अन्य युवक घायल है, जिसको पठानकोट रेफर किया है. बड़े भाई ने बताया कि पुलिस कर्मचारियों ने उसे भाई का मर्डर किया है और जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक अंतिम संस्कार नहीं किया है. लोगों का आरोप है कि तीन पुलिस कर्मचारी होटल में आए थे. अमित और अनूप नाम के पुलिस कर्मचारी हैं और तीसरे कर्मचारी का नाम नहीं बता रहे हैं. मामले से जुड़ी कुछ सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है.

vlcsnap 2025 01 01 11h40m43s640 2025 01 419a1dc78c0ed4828c7f022011a2c16b हिमाचल प्रदेशः डलहौजी में होटल मैनेजर की मौत पर सड़क पर 4 घंटे से बवाल, गुस्साई भीड़ ने पुलिसकर्मी पीटा, SP से भी धक्का-मुक्की

चंबा के बनीखेत में होटल में मैनेजर की मौत.

आधी रात की है घटना

बनीखेत के होटल में आधी रात को न्यू ईयर की पार्टी चल रही थी. इस दौरान तीन पुलिस कर्मचारी होटल में पहुंचे थे. यहां पर फ्रंट ऑफिस पर मौजूद शख्स से उनकी बहसबाजी हुई और फिर होटल मैनेजर और पुलिस कर्मचारियों में मारपीट होने लगी. इसी दौरान ऊंचाई से होटल मैनेजर राजिंदर गिरा और उसकी मौत हो गई. इस मामले में युवक और पुलिस कर्मी घायल बताए जा रहे हैं. घटना के बाद पुलिस वाले फरार हो गए थे.

Tags: Chamba district, Chambal news, Himachal Police



Source link

x