हिमाचल प्रदेशः मलाणा गांव से लौट रहे 21 साल के युवक की भाई के सामने मौत, शव निकालने में लग गए 3 घंटे
कुल्लू. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला की मणिकर्ण घाटी के मलाणा गांव से ट्रैकिंग के बाद लौट रहे टूरिस्ट की खाई में गिरने से मौत गई. युवक के शव को खाई से निकालने में तीन घंटे का वक्त लग गया. इस दौरान कड़ी मशक्कत के बाद नदी के किनारे से युवक के शव को रेस्क्यू किया गया. मतृक युवक की पहचान 21 वर्षीय साहिल पुत्र वीरेंद्र सिंह रोहतक (हरियाणा) के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार, साहिल अपने भाई के साथ घूमने के लिए मलाणा पहुंचा था. यहां पर 2 दिन घूमने-फिरने के बाद ये लोग वापस लौट रहे थे कि इस दौरान पहाड़ी से नीचे उतरते समय साहिल का पैर फिसल गया और वह ढांक से नीचे नदी किनारे लुढ़कता हुआ पहुंचा. पुलिस ने स्थानीय लोकल नेगीज ब्रदर्स रेस्क्यू टीम की मदद से साहिल के शव को कड़ी मशक्कत के साथ तीन घंटे चले अभियान में गहरी खाई से रेस्क्यू किया.
रात को पुलिस ने चलाया था सर्च ऑपरेशन
एसपी कुल्लू संजीव चौहान ने कहा कि सोमवार रात को पुलिस को सूचना मिली थी कि मलाणा में घूमने आए पर्यटक पैर फिसलने से गहरी खाई में गिरा है. उन्होंने कहा कि बाद में पुलिस ने स्थानीय रेस्क्यू दल की मदद से शव को कड़ी मशक्कत के साथ रेस्क्यू किया. उन्होंने कहा कि मृतक की पहचान 21 वर्ष से साहिल के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचा है और पोस्टमार्टम के बाद सब परिजनों को सौप जाएगा. बताया जा रहा है कि युवक के साथ उसका भाई भी मौजूद था.
FIRST PUBLISHED : December 18, 2024, 08:42 IST