हिमाचल में आर्थिक संकटः सुक्खू सरकार ने नहीं की पेमेंट तो मेडिकल डिवाइस का काम बंद, कंपनी ने निर्माण रोका


Agency:News18 Himachal Pradesh

Last Updated:

Himachal Economic Crisis: हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ में मेडिकल डिवाइस पार्क का काम सुक्खू सरकार द्वारा कंपनी की पेमेंट ना होने के कारण बंद हो गया है। 50% काम पूरा हो चुका है, लेकिन 25 करोड़ की पेमेंट अटकी है.

आर्थिक संकटः सुक्खू सरकार ने नहीं की पेमेंट तो मेडिकल डिवाइस का काम बंद

हिमाचल प्रदेश के मेडिकल डिवाइस पार्क का काम बंद हो गया है.

हाइलाइट्स

  • हिमाचल में मेडिकल डिवाइस पार्क का काम रुका।
  • सुक्खू सरकार ने कंपनी की पेमेंट नहीं की।
  • प्रोजेक्ट का 50% काम पूरा, 25 करोड़ की पेमेंट अटकी।

नालागढ़. हिमाचल प्रदेश के पहले मेडिकल डिवाइस पार्क का काम बंद हो गया है. एक माह से साइट पर काम ठप पड़ा है और सुक्खू सरकार की ओर से  निर्माण करने वाली कंपनी की पैमेंट ना होने की वजह से काम रोक दिया गया है. बुधवार को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को भी इस साइट का दौरा करना था, लेकिन बाद में वे साइट पर नहीं गए. सूबे में आर्थिक संकट के बीच निर्माणाधीन प्रोजेक्ट के काम रुक रहे हैं.

दरअसल, हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के नालागढ़ में मेडिकल डिवाइस पार्क का निर्माण हो रहा है. इस प्रोजेक्ट का 50 फीसदी काम हो चुका है, लेकिन कंपनी की 25 करोड़ की पेमेंट अटकी हुई है. केंद्र सरकार की ओर से भारत प्रोजेक्ट के तहत देशभर में 4 मेडिकल डिवाइस पार्क खोले जा रहे हैं, इन्हीं में से नालागढ़ का प्रोजेक्ट भी है.

जानकारी के अनुसार, इस प्रोजेक्ट का काम 3 जनवरी 2023 से शुरू हुआ था और मार्च 2025 तक इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था. हालांकि, पहले केंद्र ने भी आर्थिक मदद की थी, लेकिन अब प्रदेश सरकार अपनी शर्तों पर प्रोजेक्ट तैयार कर रही है.  नालागढ़ के मेडिकल डिवाइस पार्क का शिलान्यास 5 अक्टूबर 2023 को पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल तरीके से किया था और अभी तक प्रोजेक्ट का काम मात्र 50% ही पूरा हो पाया है. गौरतलब है कि केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से प्रोजेक्ट के लिए 100 रुपये देने थे और 30 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी भी कर दी गई थी. लेकिन सुक्खू सरकार ने इसे लौटा दिया था.  गौरतलब है कि मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, हिमाचल और तमिलनाडु में 4 मेडिकल डिवाइस पार्क मंजूर हुए थे.

क्या कहती है कंपनी

डीकेएस कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर हर्ष कुमार शर्मा का कहना है कि फंड जारी नहीं हो पाया है, जिस कारण से काम प्रभावित हो रहा है. उन्होंने बताया कि पहले और दूसरे फेज का काम तेजी से पूरा किया गया था. उधर, मेडिकल डिवाइस पार्क का काम बंद होने के सवाल पर सीएम ने कहा कि अगले दौर के दौरान वह पार्क का निरीक्षण और कुछ उद्योगपतियों से हुई है और बातचीत उनसे भी की बैठक की जाएगी.

क्यों लौटा दिए थे केंद्र के पैसे

मेडिकल डिवाइस पार्क का निर्माण 265 एकड़ भूमि पर 350 करोड़ रुपये की लागत से हो रहा है. केंद्र ने शर्त लगाई थी कि राज्य सरकार को उद्योगपतियों को भूमि एक रुप. प्रति वर्ग मीटर, बिजली 3 रुपये प्रति यूनिट के अलावा दस वर्षों तक पानी, रखरखाव और गोदाम की सुविधा बिना किसी शुल्क के देनी होगी. इसके लिए 30 करोड़ दिए गए थे और कुल 100 करोड़ रुपये मिलने थे. हालांकि, सुक्खू सरकार ने पैसे लौटा दिए थे और अपनी शर्तों पर पार्क का निर्माण करने की हामी भरी थी.

homehimachal-pradesh

आर्थिक संकटः सुक्खू सरकार ने नहीं की पेमेंट तो मेडिकल डिवाइस का काम बंद



Source link

x