हिमाचल में डबल मर्डरः शूटिंग खिलाड़ी और पेशे से वकील…रिटायर्ड तहसीलदार और बेटे सहित 5 गिरफ्तार, सास-बहू का उजाड़ दिया सुहाग



Himachal Una Double Murder1 2024 12 464854b3a9e54d7ee691a54d16506430 हिमाचल में डबल मर्डरः शूटिंग खिलाड़ी और पेशे से वकील...रिटायर्ड तहसीलदार और बेटे सहित 5 गिरफ्तार, सास-बहू का उजाड़ दिया सुहाग

ऊना. हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के हरोली उपमंडल की पंचायत भदसाली में महिला प्रधान के पति और पुत्र की हत्या केस में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में आरोपी वकील और उसके रिटायर्ड तहसीलदार पिता भी शामिल है. हत्याकांड के 4 आरोपियों को ऊना पुलिस ने सोमवार शाम को ही गिरफ्तार कर लिए था. लेकिन मंगलवार को पुलिस ने जानकारी साझा की.

जानकारी के अनुसार, गोली कांड के मुख्य आरोपी वकील देशदीप जसवाल उर्फ दीपू को मंगलवार सुबह गिरफ्तार किया गया. आरोपी देशदीप ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से महिला प्रधान के बेटे और पति पर गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया था. जांच में पता चला है कि हत्याकांड का मुख्य आरोपी एडवोकेट देशदीप जसवाल उर्फ दीपू राइफल शूटिंग में भी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता तक प्रतिभागिता कर चुका है.

ऊना के एसपी राकेश सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि 5 हत्या आरोपियों को मंगलवार शाम को कोर्ट में पेश किया गया है. हत्याकांड में प्रयोग बंदूक को भी रिकवर कर लिया गया है. एसपी ने बताया कि दोनों पक्षों में जमीन को लेकर काफी लंबे समय से विवाद चल रहा था. इसी विवाद की वजह से सोमवार सुबह पहले दोनों पक्षों में झड़प और मारपीट हुई. मारपीट के बाद आरोपी गांव गया और वहां से अपनी गन लाया और प्रधान सरोज कुमारी के पति संजीव कुमार और बेटे रविंद्र कुमार को गोलियां मार दी.

एसपी ने बताया कि हत्याकांड के 4 आरोपियों रमेश चंद (रिटायर्ड तहसीलदार) पुत्र बलदेव सिंह, ओमप्रकाश पुत्र रमेश चंद, हरदीप राणा उर्फ हनी पुत्र सुरजीत, अनुज जसवाल पुत्र ओमप्रकाश को सोमवार शाम ही गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन हत्याकांड के मुख्य आरोपी एडवोकेट देशदीप जसवाल उर्फ दीपू पुत्र रमेश चंद को मंगलवार सुबह गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि सभी हत्या आरोपियों को हरोली थाना के लॉकअप में रखा गया है. गौरतलब है कि इस हत्याकांड में सासू-बहू का सुहाग उजाड़ दिया गया. जमीन के टुकड़े के लिए न्याय दिलाने वकील ने अन्याय की डगर ली और डबल मर्डर किया.

FIRST PUBLISHED : December 25, 2024, 09:52 IST



Source link

x