हीट वेव को लेकर बिहार के 14 जिलों के लिए येलो अलर्ट, कुछ जगहों पर बारिश भी, नाम जानिये – News18 हिंदी


हाइलाइट्स

बिहार में 14 जिलों में हीट वेव और लू का होगा कहर.
कुछ जगहों पर बारिश का मौसम विभाग का अनुमान.

पटना. बिहार में मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं. पिछले चार दिनों से प्रदेश के कई जिलों के तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. खासकर दक्षिण बिहार में और उत्तर पश्चिम के चार जिलों में प्रतिदिन तापमान बढ़ रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर से जो जानकारी साझा की गई है उसके मुताबिक आगामी पांच दिनों तक गर्मी से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं दिख रही है. आज के लिए 14 जिलों में लू और हीट वेव को लेकर चेतावनी जारी की गई है.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान में गर्म हवाओं का प्रभाव बढ़ने का अलर्ट जारी किया गया है. आज से 21 अप्रैल तक राज्य के 14 जिलों के लिए उष्ण लहर यानी हीट वेव की चेतावनी जारी की गई है. जिन जिलों में गर्म हवाओं का प्रवाह के लिए येलो अलर्ट जारी किया है उनमें पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, शेखपुरा, नवादा, मुंगेर, खगड़िया, जमुई और बांका शामिल हैं. इन जिलों में 21 अप्रैल तक उसने लहर की चेतावनी जारी की गई है.

बता दें कि बुधवार को राज्य में सर्वाधिक गर्म शेखपुरा रहा और यहां अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री रिकार्ड किया गया. इसके अलावा सीवान के जीरादेई में 41 डिग्री, बांका में 40.5 डिग्री और नवादा का तापमान 40.01 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अलावा सात शहरों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास रहा. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में पछुआ के प्रभाव के अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान में वृद्धि संभव है.

बिहार के कई शहरों में पारा 40 के पार पहुंच गया है. पटना सहित राज्य के अधिकतर शहरों में लोग गर्मी से परेशान रहे. वहीं, कुछ इलाकों में आज बारिश की भी संभावना है. गुरुवार को बिहार के उत्तर-मध्य और उत्तर-पूर्व हिस्से में कुछ एक स्थानों पर छिटपुट बारिश के आसार हैं. इस दौरान इस इलाके में तापमान में आंशिक गिरावट हो सकती है, जबकि दक्षिण बिहार पूरी तरह शुष्क रहेगा. यहां गर्म हवाएं चलती रहने का पूर्वानुमान है.

बताया जा रहा है कि मौसम में यह बदलाव पूर्वी बिहार पर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण है. दरअसल, पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव 20 अप्रैल से देखा जा सकता है और ऐसे में बिहार के मौसम में लगातार बदलाव देखा जा रहा है. 20 अप्रैल के बाद से राज्य में एक बार फिर शुष्क मौसम का असर देखने को मिलने के आसार हैं.

Tags: Bihar News, Bihar weather, Heat Wave, Heatwave



Source link

x