हे भगवान! दिल्ली में ये क्या हुआ, मानसून के रफ्तार पर कहां लगी ब्रेक? UP-बिहार में हाहाकार… रात में दोपहर वाली गर्मी
Monsoon Weather Report: देश के उत्तरी राज्यों में भीषण गर्मी से लोग हलकान हैं. दिल्ली से लेकर बिहार तक प्रचंड गर्मी पड़ रही है. चारों तरफ बस एक ही सवाल पूछा जा रहा है कि आखिर बारिश कब होगी. लेकिन यह इंतजार बढ़ता जा रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने एक बार फिर कई राज्यों में लू का अलर्ट जारी कर लोगों की टेंशन बढ़ा दी है.
उत्तर भारत में भीषण गर्मी के मद्देनजर मौसम विभाग ने 19 जून तक को उत्तर प्रदेश के बड़े हिस्से में लू की चेतावनी जारी की है. हालांकि राज्य में पहले से ही सामान्य से अधिक तापमान चल रहा है, लेकिन आगामी बुधवार को विशेष रूप से भीषण गर्मी पड़ने की उम्मीद है.
बता दें कि उत्तर भारत में तापमान में वृद्धि के व्यापक रुझान के बीच भीषण गर्मी पड़ रही है. दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान सहित कई अन्य राज्य भी इसी तरह की भीषण गर्मी का सामना कर रहे हैं. यह लंबे समय तक चलने वाली गर्मी, जन स्वास्थ्य के लिए चिंता का विषय है, खासकर बच्चों, बुजुर्गों और पहले से ही किसी बीमारी से पीड़ित लोगों के लिए.
यहां बारिश का अलर्ट
लू के अलावा, IMD ने उत्तर बंगाल और उससे सटे सिक्किम के चार जिलों के लिए बारिश का रेड अलर्ट भी जारी किया है तथा क्षेत्र में भारी बारिश जारी रहने के बावजूद संभावित भूस्खलन और बाढ़ की भी चेतावनी दी है.
दिल्ली में गर्मी के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त
दिल्ली में इस भीषण गर्मी पड़ रही है. यहां लोगों को खतरनाक लू का सामना करना पड़ रहा है. अभी तक एक दिन भी ऐसा नहीं रहा है, जब पारा 40 डिग्री से नीचे आया हो. ज्यादातर दिनों में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन से छह डिग्री तक ज्यादा रहा है. दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में सुबह से शाम के 6 बजे तक लोगों को गर्म हवा के थपेड़ों से राहत नहीं मिल रही है.
कहां अटका मानसून
देश के कई राज्यों के लोगों को मानसून का बेसब्री से इंतजार है. लेकिन समय से पहले आया मानसून अटक गया है. मालूम हो कि दक्षिण पश्चिम मानसून ने चार दिन पहले गुजरात में प्रवेश किया था. लेकिन प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण तबसे यह राज्य के अन्य हिस्सों में आगे नहीं बढ़ पाया है.
अन्य राज्यों के मौसम का हाल
स्काइमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, दक्षिणी छत्तीसगढ़, दक्षिणी ओडिशा, असम और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. लक्षद्वीप, आंध्र प्रदेश, पूर्वोत्तर भारत, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. दक्षिण-पश्चिमी मध्य प्रदेश, ओडिशा, दक्षिणी गुजरात के कुछ हिस्सों, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, उत्तरी छत्तीसगढ़, रायलसीमा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और पश्चिमी हिमालय में हल्की बारिश हो सकती है.
वहीं उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, झारखंड और उत्तराखंड में लू से लेकर भीषण लू की स्थिति बनी रह सकती है. हिमाचल प्रदेश, जम्मू संभाग, पूर्वी मध्य प्रदेश और उत्तरी छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में लू की स्थिति बनी रह सकती है. मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में रात का मौसम गर्म रहने की संभावना है.
Tags: IMD alert, Mausam News, Weather Update
FIRST PUBLISHED : June 16, 2024, 06:33 IST