हैकिंग सॉफ्टवेयर से फ्री में प्रोडक्ट खरीद बेच रहे थे जालसाज! ऐसे खेला 7 करोड़ का ‘खेल’
Agency:Local18
Last Updated:
Ahmedabad Crime News: अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने विजय वाघेला, नितेश मडता और आदिल परमार को ई-कॉमर्स और पेमेंट गेटवे हैकिंग के आरोप में गिरफ्तार किया. आरोपियों ने 7 करोड़ की ठगी की थी.
अहमदाबाद: शहर की क्राइम ब्रांच ने सिक्योरिटी टेस्टिंग सॉफ्टवेयर की मदद से ई-कॉमर्स और पेमेंट गेटवे वेबसाइट हैक कर, वेबसाइट से सस्ते में प्रोडक्ट खरीदकर और नकली प्रोडक्ट प्राप्त कर व्यापारी कंपनी को ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. क्राइम ब्रांच ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
दरअसल, अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने विजय वाघेला, नितेश मडता और आदिल परमार नाम के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी ऑनलाइन कसीनो और सट्टा बेटिंग की अलग-अलग वेबसाइटों के क्लाइंट आईडी प्राप्त कर ऑनलाइन कसीनो सट्टा बेटिंग का जुआ खेलते हुए पकड़े गए. पूछताछ के दौरान ठगी का बड़ा घोटाला सामने आया. आरोपी फ्री में मिलने वाले डिबगिंग सॉफ्टवेयर का उपयोग कर टारगेटेड ई-कॉमर्स वेबसाइट, ऑनलाइन कसीनो वेबसाइट हैक कर और पेमेंट गेटवे की प्रक्रिया में छेड़छाड़ कर किसी भी प्रोडक्ट को सस्ते में प्राप्त करते थे. फिर उसे बेचकर पैसे कमाते थे. अब तक आरोपियों ने मिलकर इस तरह से 7 करोड़ की ठगी की है.
ऐसे होता था ‘खेला’
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी विजय वाघेला सर्च इंजन से डिबगिंग सॉफ्टवेयर प्राप्त कर बग हंटिंग कर वेबसाइट को कॉम्प्रोमाइज कर ऑर्डर प्लेस करता था. नितेश मडता इन प्रोडक्ट्स को बेचकर पैसे कमाता था. जबकि आदिल ऑनलाइन सट्टा वेबसाइट पर प्राइज प्रेडिक्शन कर जुआ खेलकर पैसे कमाता था.
पहले डाली RTI, फिर बिल्डर से मांगे 10 करोड़! लेकिन पुलिस ने बिछाया ऐसा जाल, होटल में 4 रंगे हाथ फंसे
आरोपियों की कार्यप्रणाली की बात करें तो ऑनलाइन सर्च इंजन पर ई-कॉमर्स वेबसाइट और कसीनो बेटिंग वेबसाइट सर्च कर, सर्च इंजन से प्राप्त क्रेडिट और डेबिट कार्ड नंबर की जानकारी के अनुसार वेबसाइट से शुरुआत में निश्चित पेमेंट गेटवे से प्रोडक्ट खरीदकर ट्रांजेक्शन करते थे. इस तरह वेबसाइट पर स्क्रिप्ट से जानकारी प्राप्त कर डिबगिंग सॉफ्टवेयर की मदद से वेबसाइट में छेड़छाड़ कर मूल कीमत से कम राशि का पेमेंट कर गेटवे में एंटर कर गलत पते पर ऑर्डर कर प्रोडक्ट प्राप्त करते थे. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे कितनी वेबसाइटों को टारगेट किया गया है, इस पर और जांच शुरू कर दी है.
Ahmadabad,Gujarat
February 03, 2025, 16:33 IST