हैदराबाद की हार से चेन्नई-लखनऊ में जश्न, दिल्ली के फैंस ने कहा- शुक्रिया मुंबई! – News18 हिंदी


नई दिल्ली. मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचना असंभव सा है लेकिन हार्दिक पंड्या की टीम का लड़ने का जज्बा कम नहीं हुआ है. मुंबई इंडियंस ने अपने इसी जज्बे की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया. मुंबई की टीम इस जीत से जहां पॉइंट टेबल में आखिरी स्थान से ऊपर नौवें स्थान पर आ गई. वहीं, सनराइजर्स का प्लेऑफ का रास्ता भी मुश्किल कर दिया. यह आईपीएल 2024 का 55वां मैच था, जो मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. 174 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही मुंबई इंडियंस एक समय 31 रन पर 3 विकेट गंवाकर दबाव में थी. सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंद पर 102 रन बनाकर ना सिर्फ यह दबाव हटाया, बल्कि मुंबई को जीत भी दिला दी.

सनराइजर्स हैदराबाद इस हार के बावजूद पॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर कायम है, लेकिन अधूरी बात जैसी है. दरअसल, सनराइजर्स की टीम एक समय पॉइंट टेबल में पहले नंबर पर थी और तब वह टॉप-2 में रहने की उम्मीद कर रही थी. लेकिन अब टॉप-2 तो छोड़िए, टॉप-4 के लिए भी उसे कड़ा संघर्ष करना पड़ रहा है. पॉइंट टेबल में चेन्नई सुपरकिंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपरजायंट्स के एक बराबर 12-12 अंक हैं. नेट रनरेट के आधार पर उनकी रैंकिंग तीसरी, चौथी और पांचवीं है. तीनों ही टीमों के अब 3-3 मैच बाकी हैं. यानी, जरा सी गलती इनमें से एक टीम को प्लेऑफ से बाहर का रास्ता दिखा देगी.

IPL 2024 का बेस्ट ऑलराउंडर नहीं खेलेगा टी20 वर्ल्ड कप, कप्तान के लाख मनाने पर भी नहीं माना

चेन्नई-लखनऊ का काम आसान
यही कारण है कि जब मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया तो चेन्नई सुपरकिंग्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के फैंस ने राहत की सांस ली. और सिर्फ चेन्नई और लखनऊ ही नहीं, दिल्ली कैपिटल्स के फैंस की प्लेऑफ की उम्मीद भी जाग गई है. दिल्ली की टीम 11 मैचों में से 5 जीतकर 10 अंकों के साथ छठे नंबर पर है. दिल्ली के फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि उनकी पसंदीदा टीम बाकी बचे तीन मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह बना सकती है. ऐसा संभव भी है और अगर चेन्नई, हैदराबाद व लखनऊ में से कोई दो टीम जीत जाएं तो दिल्ली के वारे-न्यारे हो सकते हैं.

टॉप-2 के लिए कम हुई चुनौती
सनराइजर्स हैदराबाद की हार से कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स को भी थोड़ी राहत ही मिली होगी. कोलकाता और राजस्थान दोनों ही टीमें 16-16 अंक लेकर पहले दो स्थान पर हैं. अगर वे एक-एक मैच और जीत लेती हैं तो टॉप-2 में रहने का उनका दावा बेहद मजबूत हो जाएगा. क्रिकेटप्रेमी जानते हैं कि आइपीएल पॉइंट टेबल में टॉप-2 में रहने वाली टीमें क्वालिफायर मुकाबला खेलती हैं, जबकि तीसरे और चौथे नंबर पर रहने वाली टीमें एलिमिनेटर. क्वालिफायर हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिलता है, जबकि एलिमिनेटर में हारते ही टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाती है.

T20 World Cup: पाकिस्तानी कप्तान का बड़बोलापन- टीम घोषित हुई नहीं और जता रहे ट्रॉफी जीतने का भरोसा…

आरसीबी 8 अंक के साथ सातवें नंबर पर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) की टीम 11 में से 4 मैच जीतकर पॉइंट टेबल में सातवें नंबर पर है. आरसीबी के 8 अंक हैं. मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के भी 8-8 अंक हैं. रनरेट के आधार पंजाब आठवें, मुंबई नौवें और गुजरात 10वें नंबर पर है. कागजी समीकरण में आरसीबी, पंजाब और गुजरात अब भी प्लेऑफ में पहुंच सकती हैं. इसलिए ये टीमें अब भी पूरा जोर लगा रही हैं. हालांकि, इनमें से कोई भी टीम तभी प्लेऑफ खेल सकती है, जब इनसे ऊपर की कम से कम 4-5 टीमें अपने ज्यादातर मैच हार जाएं.

Tags: IPL 2024, IPL Play-offs, IPL Playoff, Mumbai indians, Sunrisers Hyderabad



Source link

x