हैल्लो…फोटो देख लिजिए लड़की होटल में मिल जाएगी, देखकर कई जवान और बूढ़े मर मिटे धड़ाधड़ कर डाला पेमेंट
डूंगरपुर. डूंगरपुर जिले की साइबर थाना और सदर थाना पुलिस ने साइबर डीजी के ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर लोगों से लाखों की ठगी करने वाले 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये वेबसाइट पर लड़कियों के फोटो दिखाकर ऑनलाइन ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे. लड़की होटल में उपलब्ध करवाने का झांसा देते. पेमेंट ऑनलाइन लेते. पुलिस ने मनपुर और खेड़ा गांव के बीच एक बंद दुकान पर दबिश देकर कार्रवाई की. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 13 मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं. फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है.
डूंगरपुर जिला पुलिस उपाधीक्षक तपेंद्र मीणा ने बताया साइबर डीजी के निर्देश पर ऑपरेशन एंटी वायरस अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि सदर थाना क्षेत्र में खेड़ा से मनपुर के बीच में कुछ युवक एक बंद दुकान में बैठकर लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी कर रहे हैं. इस पर साइबर थाने की टीम और सदर थानप्रभारी भवानी शंकर थाना पुलिस के साथ मनपुर के पास पहुंचे.
6 बदमाशों को पकड़ा और 5 बदमाश भाग गए
एक दुकान और उसके आसपास 10-11 युवक बैठे हुए थे. सबके पास मोबाइल थे. पुलिस को देखकर ये बदमाश भागने लगे. इस पर पुलिस ने घेरा डालकर 6 बदमाशों को पकड़ लिया. लेकिन 5 बदमाश भाग गए. पुलिस ने हितेश पाटीदार, ईश्वर पाटीदार, वेलजी पाटीदार, तेजेंग पाटीदार, चेतन पाटीदार और जितेंद्र पाटीदार को गिरफ्तार किया है. सभी के पास में 13 मोबाइल मिले. इसमें एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर कई ऐप मिले. साथ ही मनी ट्रांसफर ऐप ओर अन्य सोशल मीडिया ऐप थे.
ठगी की वारदातों को करना कबूल किया
ये ठग इनके माध्यम से लोगों को लड़कियां दिखाकर एस्कॉर्ट सर्विस का झांसा देते थे. झांसे में आने वाले व्यक्ति से होटल में लड़की उपलब्ध करवाने के नाम पर उनसे ऑनलाइन लाखों रुपये की ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे. आरोपियों ने एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर ठगी की वारदात को कबूल कर लिया है. उन पास से फर्जी सिम और मोबाइल जब्त कर लिए हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. आरोपियों ने अब तक कितने लोगों से कितने रुपयों की ठगी की है इसकी पड़ताल की जा रही है.
FIRST PUBLISHED : November 28, 2024, 07:10 IST