होंडा ने नए लुक में पेश की SP125 बाइक, डिस्प्ले के साथ दिया ये बेहतरीन सिस्टम
Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
Honda Shine sp 125 new model price: यदि आप भी 125 सीसी की बाइक खोज रहे हैं तो होंडा ने अपनी एक बाइक को और अधिक स्पोर्टी लुक औऱ डिस्प्ले फीचर के साथ पेश किया है.
होंडा SP 125
आजमगढ़: देश की जानी-मानी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी होंडा ने मार्केट में अपनी सबसे पॉपुलर गाड़ियों में से एक शाइन SP को नए और हाईटेक फीचर्स के साथ मार्केट में फिर से लांच किया है. यह गाड़ी 125CC की कैपेसिटी में कई बेहतरीन और लेटेस्ट फीचर्स के साथ मार्केट आ रही अन्य बाइक को टफ कंपटीशन दे रही है. नई होंडा SP को पुरानी SP125 की तुलना में ज्यादा प्रीमियम और स्टाइलिश लुक में तैयार किया गया है.
कई कलर ऑप्शन में उपलब्ध
सबसे खास बात यह है कि नई होंडा SP125 कंप्यूटर ड्रम और डिस्क ब्रेक वेरिएंट के साथ उपलब्ध है. इस बाइक के कलर ऑप्शन की बात करें तो इसमें कई कलर ऑप्शन कंपनी देती है. कंपनी इस बाइक को पर्ल इग्नियस ब्लैक, मैट एक्सेस ग्रे, मैटेलिक पर्ल सायरन ब्लू, इंपीरियल रेड मैटेलिक और मैट मार्वल ब्लू मैटेलिक जैसे रंगों में उपलब्ध कराया गया है.
बेहतरीन माइलेज
इस गाड़ी में 124cc का दमदार सिंगल सिलेंडर पावरफुल इंजन दिया गया है जिसमें फ्यूल इंजेक्टेड इंजन जैसे फीचर्स शामिल हैं जो कि 10.7 Bhp का पावर और 10.9Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. इस इंजन को फाइव स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है. कंपनी के अनुसार यह गाड़ी 1 लीटर में लगभग 65 किलोमीटर का माइलेज देती है. पावरफुल इंजन के साथ अत्यधिक माइलेज मिल सके इसलिए कंपनी ने इसमें आइडलिंग स्टॉप सिस्टम भी दिया गया है.
डिस्प्ले के साथ नेविगेशन सिस्टम भी मौजूद
नई होंडा SP125 में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 4.2 इंच का टीएफटी डिस्पले भी दिया जाता है, इसके अलावा इस बाइक में यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट भी उपलब्ध है जिससे राइडर को बाइक संबंधित हर तरीके की जानकारी मिलती रहे और साथ ही साथ रीडिंग के दौरान जरूरत पड़ने पर मोबाइल फोन भी चार्ज किया जा सके. इस बाइक में बड़े डिस्प्ले के साथ-साथ नेवीगेशन सिस्टम और वॉइस असिस्टेंट फीचर भी मिलता है जो ड्राइविंग एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाता है.
मात्र इतनी है कीमत
सबसे खास बात यह है कि होंडा SP125 को OBD2B नियमों का पालन करने के लिए अपडेट किया गया है.OBD2B यानी ऑन बोर्ड डायग्नोस्टिक की मदद से गाड़ी के द्वारा एग्जास्ट गैसें और उसके एमिशन पर्यावरण मापदंड का पालन कर सकेंगी. इस सिस्टम को गाड़ी में दिए गए सेंसर के साथ जोड़कर इस्तेमाल किया जाता है.आजमगढ़ में नई SP125 कि एक्स शोरूम कीमत लगभग 92 हजार रुपए से शुरू होती है और इस गाड़ी के टॉप एंड वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1 लाख 1 हजार 2 सौ तक रखी गई है.
Azamgarh,Uttar Pradesh
February 02, 2025, 10:02 IST