होटल में थीं 21 से 30 साल की 10 महिलाएं, ग्राहकों का लगा रहता था तांता, एक चाल से खुल गए धागे, सबकी बोलती बंद – mahipalpur hotel 21 to 30 year old 10 women large number of customers delhi police bust massive racket


Last Updated:

Delhi Hotel News: दिल्‍ली में सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम होने के बावजूद कई बार ऐसी घटनाएं सामने आती हैं, जिससे पुलिस भी हैरत में पड़ जाती है. एक बार फिर से ऐसा ही मामला सामने आया है.

होटल में थीं 21 से 30 साल की 10 महिलाएं, ग्राहकों का लगा रहता था तांता

दिल्‍ली के महिपालपुर में एक होटल पर छापा मारकर 10 महिलाओं को बचाया गया है. (सांकेतिक तस्‍वीर)

नई दिल्‍ली. देश की राजधानी होने के नाते दिल्‍ली में सुरक्षा की कड़ी व्‍यवस्‍था रहती है. दिल्‍ली की सीमाएं भी कई प्रदेशों से लगती हैं, जिसके चलते पैनी नजर रखना जरूरी हो जाता है, ताकि किसी तरह की अप्रिय या आपराधिक घटनाओं को समय रहते रोका जा सके. दिल्‍ली पुलिस के साथ ही अन्‍य एजेंसियां भी एक्टिव रहती हैं. इतना सबकुछ होने के बावजूद राष्‍ट्रीय राजधानी में चौंकाने वाली घटनाएं अक्‍सर होती रहती हैं. आजकल दिल्‍ली के दक्षिण-पश्चिम हिस्‍से में स्थित महिपालपुर का इलाका क्राइम का अब बन गया है. ड्रग रैकेट के बाद अब एक और सिंडिकेट का खुलासा किया गया है. दिल्‍ली पुलिस की टीम ने महिपालपुर इलाके में स्थित एक होटल पर छापा मारकर 21 से 30 साल आयुवर्ग की 10 महिलाओं को बचाया है.

दिल्‍ली पुलिस को महिपालपुर एरिया में स्थित होटल में गैरकानूनी गतिविधियां होने की खुफिया सूचना मिली थी. इसके बाद टॉप ऑफिशियल ने एक टीम का गठन कर उसे मामले के बारे में पूरी जानकारी जुटाने का निर्देश दिया. सूचना के आधार पर पुलिस ने अपना काम करना शुरू कर दिया. इस बीच, संदेह के दायरे में आए होटल के मालिक को इसकी भनक तक नहीं लगी. मामले की छानबीन करने के बाद दिल्‍ली पुलिस की टीम जब पूरी तरह से आश्‍वस्‍त हो गई कि यहां गड़बड़ियां है, तब जाकर स्‍पेशल टीम बनाकर होटल पर छापा मारा गया. इससे वहां सनसनी फैल गई. इस मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.

IGI एयरपोर्ट पर हंसी- खुशी उतरा कपल, अफसरों ने एग्जिट गेट पर रोका, साइड में ले गए, फिर पसर गया सन्‍नाटा

लोगों की लगी रहती थी भीड़
महिपालपुर में स्थित इस होटल में लोगों की भीड़ लगी रहती थी. कस्‍टमर का आना-जाना लगातार लगा रहता था. इससे स्‍थानीय लोगों को संदेह हुआ. स्‍थानीय पुलिस को भी इसकी भनक लगी. दिल्‍ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद वसंत कुंज नॉर्थ पुलिस स्‍टेशन और एंटी स्‍नैचिंग सेल की ज्‍वाइंट टीम बनाई गई. होटल में गोरखधंधा चल रहा है, इसकी पुष्टि के लिए पुलिसवाले को नकली ग्राहक बनाकर भेजा गया. रिपोर्ट में भी काले धंधे की पुष्टि होने के बाद पुलिस की ज्‍वाइंट टीम ने होटल पर छापा मारकर वहां से 10 महिलाओं को सुरक्षित बचाया. इस मामले में फिलहाल आगे की कार्रवाई चल रही है.

होटल मालिक समेत 3 गिरफ्तार
डीसीपी (साउथवेस्‍ट दिल्‍ली) सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि होटल में गैरकानूनी काम होने की पुष्टि के बाद छापा मारा गया. होटल में काला धंधा चलने की सूचना 15 जनवरी को मिली थी. डीसीपी ने बताया कि अब्‍दुल राशिद (पश्चिम बंगाल) और आकाश कुमार (बिहार) नाम के दो दलालों को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में होटल मालिक निगम कुमार (30) को भी पकड़ लिया गया है. उन्‍होंने आगे बताया कि सभी महिलाएं 21 से 30 साल की हैं. इन्‍हें देश के विभिन्‍न हिस्‍सों से यहां लाया गया था. उन्‍हें सुरक्षित जगह पर भेजकर उनकी काउंसलिंग की जा रही है.

homedelhi-ncr

होटल में थीं 21 से 30 साल की 10 महिलाएं, ग्राहकों का लगा रहता था तांता



Source link

x