₹50 के नोट पर आया बड़ा अपडेट, RBI जारी करेगा नया नोट, गवर्नर संजय मल्होत्रा के होंगे दस्तखत
Agency:News18Hindi
Last Updated:
RBI News: आरबीआई ने बुधवार को कहा कि वह जल्द ही गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर वाले 50 रुपये के नए नोट जारी करेगा. पहले जारी किए गए 50 रुपये के सभी नोट वैध रहेंगे.
![₹50 के नोट पर आया बड़ा अपडेट, RBI जारी करेगा नया नोट, जानिए डिटेल ₹50 के नोट पर आया बड़ा अपडेट, RBI जारी करेगा नया नोट, जानिए डिटेल](https://i0.wp.com/images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/RBI-2-2025-02-f2fe015e2b9157c2fb25ece591e2f68c.jpg?resize=640%2C480&ssl=1)
हाइलाइट्स
- RBI जल्द जारी करेगा 50 रुपये का नया नोट.
- नए नोट पर गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर होंगे.
- पुराने 50 रुपये के नोट भी वैध रहेंगे.
नई दिल्ली. 50 रुपये के नोट को लेकर बड़ा अपडेट आया है. जल्द ही मार्केट में 50 रुपये का नया नोट दिखने लगेगा. दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बुधवार को कहा कि वह जल्द ही गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर वाले 50 रुपये के नए नोट जारी करेगा.
मल्होत्रा ने दिसंबर 2024 में कार्यभार संभाला था, उन्होंने शक्तिकांत दास की जगह ली थी. आरबीआई ने एक बयान में कहा, “इन नोटों का डिजाइन महात्मा गांधी (न्यू) सीरीज के 50 रुपये के नोटों के समान ही है.”
वैध करेंसी बने रहेंगे 50 रुपये के सभी नोट
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा पहले जारी किए गए 50 रुपये के सभी नोट वैध करेंसी बने रहेंगे.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 12, 2025, 17:52 IST