1 ओवर में 3 विकेट गंवाना… जीत के बाद सूर्यकुमार यादव खुद से नाराज, हार्दिक- शिवम दुबे को लेकर कही बड़ी बात


Last Updated:

सूर्यकुमार यादव ने चौथा टी20 जीतने के बाद कहा कि एक ओवर में 3 विकेट गंवाना अचछा नहीं था . उन्होंने शिवम दुबे और हार्दिक पंड्या की बैटिंग जमकर सराहना की .दोनों छठे विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी की. सूर्यकुमार …और पढ़ें

1 ओवर में 3 विकेट गंवाना... जीत के बाद सूर्यकुमार यादव खुद से नाराज

सूर्यकुमार यादव ने हर्षित राणा को लेकर कही ये बात.

नई दिल्ली. भारत के टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीत से गदगद हैं. भारत को चौथे टी20 में 15 रन से जीत मिली. पुणे में खेले गए मैच में भारतीय खिलाड़ियों के एकजुट प्रदर्शन से आखिरी ओवर में भारत जीत दर्ज करने में सफल रहा . सूर्यकुमार यादव ने जीत का श्रेय टीम के एकजुट प्रदर्शन को दिया लेकिन कहा कि एक ओवर में तीन विकेट गंवाना खराब था.
भारत के 182 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम लेग स्पिनरों रवि बिश्नोई (28/3) और वरूण चक्रवर्ती (28/2) तथा हर्षित राणा (33/3) की धारदार गेंदबाजी के सामने 19.4 ओवर में 166 रन पर सिमट गई.

भारत के लिए हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने 30 गेंद में चार छक्कों और इतने ही चौकों से 53 रन की पारी खेलने के अलावा शिवम दुबे (53 रन, 34 गेंद, सात चौके, दो छक्के) के साथ छठे विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी की जिससे टीम 12 रन पर तीन विकेट गंवाने के बावजूद नौ विकेट पर 181 रन बनाने में सफल रही. मेजबान टीम ने अंतिम पांच ओवर में 68 रन जुटाए.

IND vs ENG 4th T20 Highlights: भारत ने 3 गेंद रहते जीता चौथा टी20, सीरीज पर किया कब्जा, इंग्लैंड 19.4 ओवर के बाद 166/10

U19 Womens T20 World Cup: 5 मैच 15 विकेट, भारतीय गेंदबाज ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलियाई बॉलर का रिकॉर्ड ध्वस्त

इंग्लैंड की ओर से साकिब महमूद सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 35 रन देकर तीन विकेट चटकाए. जेमी ओवरटन ने भी 32 रन देकर दो विकेट हासिल किए. सूर्यकुमार ने मैच के बाद कहा, ‘सभी ने बेहतरीन प्रयास किया. शानदार दर्शक, उन्होंने हमेशा हमारा समर्थन किया. एक ओवर में तीन विकेट गंवाना बहुत खराब था. हार्दिक और दुबे ने जिस तरह से अपना अनुभव दिखाया वह शानदार था.’

उन्होंने कहा, ‘यह एक ऐसी चीज है जिसके बारे में हम बात कर रहे हैं – आप उसी तरह से बल्लेबाजी करें जैसे नेट पर करते हैं. मुझे लगता है कि हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. मुझे पता था कि हम पावरप्ले के बाद मैच को नियंत्रित कर सकते हैं. हमने कुछ विकेट लिए. ड्रिंक्स के बाद हर्षित राणा तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में आए और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया.’ ऑलराउंडर दुबे के कनकशन (सिर में चोट लगने के कारण बेहोशी जैसी स्थिति) सब्स्टीट्यूट के रूप में खेलने वाला रणा ने इसे स्वप्निल पदार्पण बताया.

राणा ने कहा, ‘यह मेरे लिए अब भी एक स्वप्निल पदार्पण है. जब दुबे वापस आए तो दो ओवर के बाद मुझे बताया गया कि मैं कनकशन सब्सटीट्यूट बनूंगा. यह सिर्फ इस श्रृंखला के लिए नहीं है, मैं लंबे समय से एक मौके का इंतजार कर रहा था और मैं यह साबित करना चाहता था कि मैं यहां खेलने का हकदार हूं. मैंने आईपीएल में अच्छी गेंदबाजी की है और यहां भी मैं उसी तरह का प्रदर्शन कर रहा हूं.’

homecricket

1 ओवर में 3 विकेट गंवाना… जीत के बाद सूर्यकुमार यादव खुद से नाराज



Source link

x