1 कमरे के घर में 10 घंटे की सेल्फ स्टडी…विपरीत हालात में हरिदित्य बने झांसी टॉपर – News18 हिंदी
शाश्वत सिंह/झांसी: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. झांसी जिले में कुल 21027 छात्रों ने इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी. जिसमें से 15 हजार 153 छात्र परीक्षा में पास हुए. इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में झांसी जिले के मात्र 72.06 प्रतिशत छात्र सफल हुए. जबकि राज्य स्तर पर इंटरमीडिएट की परीक्षा में 82.60 फीसदी छात्र पास हुए हैं. यानि राज्य के मुकाबले झांसी में पास प्रतिशत 10 प्रतिशत कम रहा है.
झांसी में जिला स्तर पर हरिदित्य राजपूत ने टॉप किया है. हरिदित्य ने 500 में से 474 अंक प्राप्त कर किए. 94.8 फीसदी अंक के साथ हरिदित्य ने यह मुकाम हासिल किया है. हरिदित्य राजपूत झांसी के शिवाजी नगर स्थित ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल के छात्र हैं. स्कूल में धूमधाम से उनका स्वागत किया गया.
भाई-बहनों के साथ 1 कमरे में रहते हैं हरिदित्य
एक किसान के परिवार से आने वाले हरिदित्य 2 साल पहले हाई स्कूल परीक्षा में भी जिला स्तर पर टॉपर रहे थे. मूल रूप से जालौन जिले के रहने वाले हरिदित्य झांसी में अपनी दो बहनों के साथ किराए के एक कमरे में रहते हैं. उन्होंने बताया कि भाई-बहन मिलकर एक दूसरे की मदद करते हैं. खाना बनाने की जिम्मेदारी भी आपस में बांट लेते हैं.
10वीं के बाद 12वीं भी किया टॉप
हरिदित्य राजपूत ने बताया कि वह स्कूल के बाद सेल्फ स्टडी पर ध्यान देते थे. रोजाना 10 से 12 घंटे पढ़ाई करते थे. उन्होंने बताया कि उनके टीचर्स ने भी हर कदम पर उनकी मदद की. हरिदित्य ने कहा कि 10वी में टॉप करने के बाद उनका उत्साह बढ़ गया था. उन्होंने अपना रिकॉर्ड कायम रखने के लिए जी तोड़ मेहनत की. हरिदित्य ने बताया की वह इंजीनियर बनना चाहते हैं.
.
Tags: Jhansi news, Local18, UP Board Results, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : April 20, 2024, 19:25 IST