1 साल में पैसे डबल कर देगा ये शेयर! ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो, अभी 109 रुपये का है स्टॉक


हाइलाइट्स

कंपनी पिछली 5 तिमाहियों से लगातार घाटे में चल रही है.
दिसंबर 23 तिमाही में कंपनी को 4 करोड़ रुपये का घाटा हुआ.
हालांकि, इसी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू बढ़ा भी था.

नई दिल्ली. ब्रोकरेज फर्म प्रॉफिटमार्ट एक खास स्टॉक को लेकर काफी बुलिश दिख रहा है. ब्रोकरेज ने निवेशकों को इसमें पैसा लगाने की सलाह देते हुए कहा है कि यह अगले 12-18 महीनों में पैसा डबल कर सकता है. यह शेयर भारत एग्री फर्ट एंड रियल्टी है. ब्रोकरेज ने इस शेयर को लेकर 9 अप्रैल को अपनी रिपोर्ट जारी की थी. रिपोर्ट में इस शेयर के टारगेट प्राइस के बारे में बताया गया था. यह प्राइस शेयर की मौजूदा कीमत से करीब 120 फीसदी अधिक है.

ब्रोकरेज ने इस शेयर को टारगेट प्राइस 240 रुपये का दिया है. 10 अप्रैल को मार्केट बंद होने पर शेयर की कीमत 109 रुपये के आसपास थी. बीएसई पर यह शेयर 3.40 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था.

ये भी पढ़ें- एनपीएस या पीपीएफ कहां बनेगा तगड़ा रिटायरमेंट फंड, आपके लिए कौन सा विकल्प है सही?

ब्रोकरेज की राय
प्रॉफिटमार्ट का कहना है कि इसकी मैनेजमेंट टीम अनुभवी है. जिसकी वजह से इस स्टॉक के बढ़ने को लेकर उम्मीदें भी बढ़ती हैं. बकौल ब्रोकरेज, कंपनी की मैनेजमेंट टीम के पास रियल एस्टेट की समझ अच्छी है.

स्मॉलकैप शेयर
इस कंपनी का मार्केट कैप 576 करोड़ रुपये है. यह एक स्मॉल कैप शेयर है. कंपनी की स्थापना 1958 के आसपास बताई जाती है. हालांकि, इसका मौजूदा नाम इसे 2012 में मिला. पहले इस कंपनी का नाम भारत फर्टिलाइजर्स था. कंपनी केवल फर्टिलाइजर्स का उत्पादन नहीं करती. इसके अलावा रेजिडेंशियल और कमर्शियल कॉम्पलेक्स का निर्माण में भी कंपनी का नाम है. साथ ही कंपनी के पास एक रिजॉर्ट भी है. मनीकंट्रोल के अनुसार, एक साल में कंपनी 66000 टन सिंगल सुपर फॉस्फेट और 33000 टन सल्फ्यूरिक एसिड बनाती है.

वित्तीय स्थिति
दिसंबर 23 तिमाही में कंपनी को 7 करोड़ रुपये का रेवेन्यू मिला था. जो इससे पिछली तिमाही से 2 करोड़ रुपये अधिक था. लेकिन दिसंबर में कंपनी को 4 करोड़ रुपये का घाटा भी हुआ था जो इससे पिछली तिमाही के मुकाबले 2 करोड़ रुपये अधिक था. लगातार 5 तिमाहियों से कंपनी घाटे में जा रही है. कंपनी की लगभग 68 फीसदी हिस्सेदारी प्रमोटर्स के पास है. इसका 52 हफ्तों का हाई 139.90 रुपये है.

Tags: Business news in hindi, Stock return, Stock tips



Source link

x