1.2 करोड़ की कार के पीछे हाथ धोकर पड़े लोग, अक्टूबर की बिक्री में तगड़ा उछाल, वेटिंग 7 महीने के पार
नई दिल्ली. टोयोटा को अक्टूबर 2024 में बिक्री के लिहाज से शानदार सफलता देखने को मिली है. कंपनी की सेल्स में सितंबर की तुलना में बढ़त दर्ज की गई और इसके सभी 9 मॉडल्स की मांग में वृद्धि हुई है. खासतौर पर, टोयोटा की लग्जरी एमपीवी वेलफायर (Toyota Vellfire) को लेकर ग्राहकों में खासा उत्साह देखा गया. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.20 करोड़ रुपए है, इसके बावजूद ग्राहकों ने इस मॉडल को खूब पसंद किया.
अक्टूबर में टोयोटा वेलफायर (Toyota Vellfire) की 115 यूनिट्स बिकीं, जबकि सितंबर में यह आंकड़ा 87 यूनिट्स का था. इस तरह, पिछले महीने वेलफायर की 27 यूनिट्स ज्यादा बिकीं. ग्राहकों की बढ़ती मांग के चलते इस मॉडल का वेटिंग पीरियड भी 6 महीने से बढ़कर 7 महीने तक पहुंच गया है.
हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस है वेलफायर
वेलफायर में एक स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड मॉडल का विकल्प मिलता है, जिसमें 2.5-लीटर इनलाइन चार-सिलेंडर डीओएचसी इंजन है. यह इंजन 142 किलोवाट का अधिकतम पावर और 240 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें हाइब्रिड तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे कम उत्सर्जन और बेहतर माइलेज के साथ चलाने में मदद करता है. टोयोटा का दावा है कि वेलफायर का सेल्फ-चार्जिंग स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड मॉडल 40% दूरी और 60% समय तक जीरो एमिशन मोड पर चलने में सक्षम है. इसका माइलेज 19.28 किमी प्रति लीटर बताया गया है.
लुक्स और इंटीरियर में प्रीमियम फिनिश
वेलफायर तीन एक्सटीरियर कलर ऑप्शन- प्लैटिनम पर्ल व्हाइट, जेट ब्लैक और प्रेशियस मेटल में उपलब्ध है. इसके अलावा, इंटीरियर के लिए तीन विकल्प- सनसेट ब्राउन, न्यूट्रल बेज और ब्लैक दिए गए हैं. इसकी सीटिंग अरेंजमेंट में भी कई सुधार किए गए हैं, जिससे यह पहले से ज्यादा स्पेशियस हो गई है. ड्राइविंग पोजीशन को अपडेट कर सेकंड रो और फ्रंट सीट्स के बीच की दूरी बढ़ाई गई है. तीसरी पंक्ति में पतले साइड क्वार्टर ट्रिम्स और पिछले दरवाजे के ट्रिम का उपयोग किया गया है, जिससे जगह का बेहतर उपयोग हो सके.
कनेक्टिविटी और सुरक्षा फीचर्स में हाईटेक टेक्नोलॉजी
टोयोटा वेलफायर में 60 से अधिक कनेक्टेड फीचर्स हैं, जिनमें रिमोट डोर लॉक/अनलॉक, एयर कंडीशनिंग, इमरजेंसी सर्विस, व्हीकल डायग्नोस्टिक्स और ड्राइवर मॉनिटरिंग अलर्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं. सुरक्षा के लिहाज से इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) जैसी टेक्नोलॉजी दी गई है. इसके अलावा, क्रूज कंट्रोल, लेन ट्रेस असिस्टेंस, हाई बीम एलईडी हेडलैंप और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर जैसे फीचर्स भी वेलफायर में शामिल हैं.
टोयोटा वेलफायर की बिक्री में तेजी
टोयोटा वेलफायर ने अक्टूबर में शानदार प्रदर्शन किया है और लग्जरी एमपीवी सेगमेंट में अपनी मजबूत पकड़ बनाई है. वेटिंग पीरियड का 7 महीने तक बढ़ना इस बात का संकेत है कि वेलफायर की मांग आने वाले समय में भी उच्च स्तर पर बने रहने की संभावना है.
Tags: Auto News, Toyota Motors
FIRST PUBLISHED : November 10, 2024, 07:44 IST