10वीं में देखा CA बनने का सपना, 22 की उम्र में हासिल की टॉप 5 रैंक, अब कर रही हैं ये काम  


Last Updated:

CA Story: अगर आप कुछ करने की सोचो और उसी दिशा में पूरी लगन के साथ काम किया जाए, तो उसे सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है. ऐसी ही कहानी एक लड़की है, जो कक्षा 10वीं में सीए बनने का सपना देखा और उसे 22 साल की उम्र …और पढ़ें

22 की उम्र में पास किया CA की परीक्षा, अब कर रही हैं ये काम

CA Success Story: सीए फाइनल की परीक्षा में 5वीं रैंक हासिल की हैं.

हाइलाइट्स

  • अमरथ हारिस ने ICAI CA फाइनल में 5वां रैंक हासिल किया है.
  • 22 साल की उम्र में CA की परीक्षा में 600 में से 484 अंक प्राप्त किए हैं.
  • केरल की टॉपर बनीं अमरथ ने 10वीं में CA बनने का सपना देखा था.

CA Success Story: स्कूल में देखे हुए सपने बहुत ही काम लोगों के साकार हो पाए हैं. अगर इस सपने को साकार करना है, तो उसके लिए लक्ष्य को फोकस करके लगातार मेहनत करनी होती है. तब जाकर इसमें सफलता मिलती है. ऐसी ही कहानी एक लड़की की है, जिन्होंने ICAI CA की परीक्षा में देश भर में टॉप 5 रैंक हासिल की हैं. उन्होंने सीए बनने का सपना कक्षा 10वीं से देखा था और इसे 22 साल की उम्र में पूरा कर ली है. जिनकी हम बात कर रहे हैं, उनका नाम अमरथ हारिस (CA Amrath Haris) है.

22 साल की उम्र में पास की CA की परीक्षा
अमरथ हारिस केरल की रहने वाली हैं. उन्होंने 22 साल की उम्र में इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) द्वारा आयोजित CA फाइनल की परीक्षा में 5वां रैंक हासिल की हैं. इस परीक्षा में महज 13.44% पास प्रतिशत होने के बावजूद भी उन्होंने 600 में से 484 अंक प्राप्त करके उन्होंने असाधारण उपलब्धि हासिल की हैं. इसके साथ ही वह केरल राज्य में भी टॉपर बनकर उभरी हैं. अमरथ की यह सफलता उनकी एकेडमिक सफर का एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर है.

CA इंटरमीडिएट में हासिल की 16वीं रैंक 
अमरथ हारिस ने वर्ष 2021 में CA इंटरमीडिएट परीक्षा में 16वीं रैंक हासिल की थी. सीए फाइनल की परीक्षा में उनकी यह उपलब्धि कठिन मेहनत और समर्पण का रिजल्ट है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अमरथ का करियर पथ पहले ही तय हो गया था. वह शारजाह में अपने माता-पिता हारिस फैजल और शीबा के साथ पली-बढ़ी हैं. इनका प्रभाव उनके जीवन पर बहुत गहरा था. उनके पिता एक अकाउंट मैनेजर हैं, और उनकी बहन और बहनोई दोनों ही योग्य चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं. वह अपने परिवार इतना प्रभावित हो गई कि उन्होंने कक्षा 10 में ही CA बनने का संकल्प ले लिया था.

यहां से किया बी.कॉम की पढ़ाई
सीए फाइनल की परीक्षा में 5वां रैंक हासिल करने वाले अमरथ ने मार्च 2020 में प्लस टू पूरा करने के बाद उसी साल नवंबर में CA फाउंडेशन परीक्षा पास की. इसके बाद दिसंबर 2021 में CA इंटरमीडिएट परीक्षा पास की हैं. इसके बाद उन्होंने तीन साल की कठोर आर्टिकलशिप की. इसके साथ ही इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) से बी.कॉम की डिग्री भी हासिल की हैं. अमरथ ने CA फाइनल परीक्षा की तैयारी के लिए अपनी आर्टिकलशिप से छह महीने का ब्रेक लिया ताकि वह अपनी पढ़ाई पर पूरी तरह ध्यान केंद्रित कर सकें.

ये भी पढ़ें…
JEE मेन अप्रैल सेशन के फॉर्म में नहीं है ये ऑप्शन, रजिस्ट्रेशन हो रही है दिक्कतें, जानें क्या है वजह
B.Sc, Ph.D की डिग्री, फिर RPS से बनें IPS Officer, अब पूर्व मंत्री ने उठाए गंभीर सवाल

homecareer

22 की उम्र में पास किया CA की परीक्षा, अब कर रही हैं ये काम



Source link

x