10वीं और 12वीं की डेटशीट जारी, 4 मार्च से शुरू होंगी परीक्षाएं


अभी तक कई बोर्ड की तरफ से 10वीं और 12वीं क्लास की डेटशीट जारी की जा चुकी है. अब हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने भी क्लास 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया है. छात्र छात्राएं इसे हिमाचल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं.

 

परीक्षा कार्यक्रम और समय

 

बताते चलें कि क्लास 10वीं की परीक्षाएं 4 मार्च से 22 मार्च 2025 तक और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 4 मार्च से 29 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएंगी. परीक्षाएं सुबह 8:45 बजे शुरू होकर दोपहर 12 बजे तक चलेंगी. हालांकि, ललित कला (जैसे पेंटिंग, ग्राफिक्स, मूर्तिकला और एप्लाइड आर्ट्स) की परीक्षा सुबह 8:45 बजे से 10 बजे तक होगी.

10वीं कक्षा की मुख्य डेट्स

 

10वीं कक्षा की परीक्षाएं 4 मार्च को हिंदी विषय से शुरू होंगी. इसके बाद 13 मार्च को विज्ञान और प्रौद्योगिकी की परीक्षा और 21 मार्च को सामाजिक विज्ञान की परीक्षा आयोजित की जाएगी. अन्य विषयों में कंप्यूटर विज्ञान, वित्तीय साक्षरता, और भाषाओं जैसे उर्दू, पंजाबी, तमिल आदि की परीक्षाएं भी होंगी.

12वीं की परीक्षाओं का कार्यक्रम

 

12वीं क्लास के एग्जाम की बात करें तो परीक्षा 4 मार्च 2025 को इकोनॉमिक्स के साथ शुरू होंगी. जबकि परीक्षा 29 मार्च 2025 को समाप्त होंगी. छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर शेड्यूल चेक कर सकते हैं.  

छात्रों के लिए सलाह  

 

इस परीक्षा कार्यक्रम के तहत नियमित छात्रों के साथ-साथ राज्य ओपन स्कूल (SOS) के छात्रों की परीक्षाएं भी आयोजित की जाएंगी. सभी छात्र परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से पहले पहुंचे. परीक्षा से संबंधित सभी नियमों का पालन करें और अपना एडमिट कार्ड साथ लेकर आएं. किसी भी अपडेट के लिए समय-समय पर HPBOSE की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.

 

यह भी पढ़ें- 



Source link

x