10वीं-12वीं पास के लिए नौकरी पाने का बढ़िया मौका, इन डॉक्यूमेंट्स के साथ कल रोजगार मेले में लें भाग
सुल्तानपुर: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सुल्तानपुर द्वारा 17 दिसंबर को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. इसमें युवाओं को श्रीराम पिस्टन एंड रिंग्स लिमिटेड कंपनी में काम करने का मौका मिलेगा. इस मेले में इच्छुक अभ्यर्थी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं और अपने करियर को एक नई दिशा दे सकते हैं. इस रोजगार मेले में नौकरी पाने के लिए पात्रता क्या है, यानी कौन अप्लाई कर सकता है, किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी, जानते हैं ऐसे ही जरूरी सवालों के जवाब.
यहां लगेगा रोजगार मेला
जिला सेवायोजन अधिकारी डॉक्टर दिनकर कुमार ने बताया कि पयागीपुर चौराहा स्थित आईटीआई परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. ये 17 दिसंबर को सुबह 9 बजे से आयोजित किया जाएगा. इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कंपनी श्रीराम पिस्टन एंड रिंग्स लिमिटेड योग्य अभ्यर्थियों को रोजगार प्रदान करेगी. जहां कंपनी अच्छे वेतन के साथ-साथ उपस्थिति बोनस भी प्रदान करेगी. सबसे खास बात यह है कि इस रोजगार मेले में किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा. यानी बिना किसी शुल्क के आप अप्लाई कर सकते हैं और चयन होने पर बढ़िया नौकरी पा सकते हैं.
ये होनी चाहिए योग्यता
रोजगार मेले में आवेदन करने के लिए आईटीआई डिग्री धारकों के लिए विशेष पद निर्धारित किए गए हैं. इसके साथ ही नॉन टेक्निकल पद पर भी भर्ती की जाएगी. इन पदों पर सेलेक्ट होने पर 14,500 रुपए सैलरी दी जाएगी. आईटीआई पास युवकों के लिए फिटर, मैकेनिस्ट, टर्नर और ऐसे ही तमाम पदों पर भर्ती की जाएगी. ये भी जान लें कि आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. नौकरी लगने के बाद कैंडिडेट्स को गाजियाबाद में पोस्टिंग मिलेगी.
इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत
जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि रोजगार मेले में शामिल हो रहे इच्छुक अभ्यर्थियों को डाक्यूमेंट्स के तौर पर ये कागजात लाने होंगे. इसमें 10वीं, 12वीं की मार्कशीट, आईटीआई की मार्कशीट, आधार कार्ड की फोटोकॉपी, बैंक पासबुक और 5 पासपोर्ट साइज फोटो शामिल हैं. ये सभी अपने साथ जरूर ले जाएं और समये तय स्थान पर पहुंचें.
Tags: Jobs, Jobs 18, Local18, News18 uttar pradesh, Sultanpur news
FIRST PUBLISHED : December 16, 2024, 09:50 IST