10 दिन और राजमौली हो गए हताश, ड्रॉप कर दिया था फिल्म का आइडिया, फिर उसी मूवी ने छाप दिए 125 करोड़
South Hit Movie Trivia: मुंबई. अगर साउथ की मास्टरपीस मूवीज की बात की जाए तो उसमें एसएस राजामौली की फिल्म जरूर शामिल होगी. लेकिन यहां हम ‘बाहुबली’ की नहीं बल्कि उनकी एक खास फिल्म की बात कर रहे हैं. यह वह फिल्म थी, जिसने बड़े पर्दे पर लोगों को एक अलग ही अनुभव दिया था. ये एक ऐसी इमेजिनेशन भी जिसे बहुत ही शानदार तरीके से राजामौली ने पर्दे पर उकेरा था. लेकिन इसकी मेकिंग के समय राजामौली निराश हो गए थे. आइए, बात करते हैं…
01
एसएस राजामौली की जिस शानदार फिल्म की बात हम कर रहे हैं वह है ‘ईगा’. यह फिल्म 6 जुलाई 2012 को रिलीज हुई थी. फिल्म का निर्देशन राजामौली ने किया था. वहीं, फिल्म की कहानी राजामौली और के. विजयेंद्र प्रसाद ने लिखी थी.
02
‘ईगा’ की कहानी का बेसिक आइडिया विजयेंद्र को साल 1999 में आया था. तब एसएस राजामौली के बेटे के साथ वे मजाक कर रहे थे कि कैसे मक्खी बदला ले सकती है. इसके बाद आइडिया जनरेट हुआ और इस कहानी पर काम शुरू हुआ.
03
फिल्म की स्क्रिप्ट कम्पलीट होने के बाद सबसे पहले नानी को कास्ट किया गया था. इसके बाद लीड एक्ट्रेस समांथा को फाइनल किया गया था और सबसे आखिरी में किच्चा सुदीपा को लिया गया. ‘रण’ में किच्चा को देखकर राजामौली ने उन्हें ‘ईगा’ का प्रस्ताव दिया था.
04
राजामौली ने जब यह फिल्म शुरू की तो 10 दिन बाद ही वे हताश हो गए थे क्योंकि फिल्म के वीएफएक्स उन्हें पसंद नहीं आ रहे थे. एक वक्त उन्हें फिल्म को बंद करने का भी विचार आया था. लेकिन फिल्म पर 4-8 करोड़ का खर्चा हो गया था. ऐसे में राजामौली ने फिल्म को पूरी करने का निर्णय लिया.
05
फिल्म ने रिलीज होते ही कमाल कर दिया था. राजामौली की उम्मीद से भी ज्यादा इस फिल्म को पसंद किया गया. एकेडमी अवॉर्ड 2012 के लिए इस फिल्म को बेस्ट विदेशी भाषा फिल्म की कैटेगिरी में भेजा गया था.
06
फिल्म के दूसरी भाषाओं में दो वर्जन बने थे. फिल्म को दर्शक ‘मक्खी’ के तौर पर भी पहचानते हैं. फिल्म करीब 30 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी और इसने 125 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था और यह उस साल की ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.