10 दिन और राजमौली हो गए हताश, ड्रॉप कर दिया था फिल्म का आइडिया, फिर उसी मूवी ने छाप दिए 125 करोड़


South Hit Movie Trivia: मुंबई. अगर साउथ की मास्टरपीस मूवीज की बात की जाए तो उसमें एसएस राजामौली की फिल्म जरूर शामिल होगी. लेकिन यहां हम ‘बाहुबली’ की नहीं बल्कि उनकी एक खास फिल्म की बात कर रहे हैं. यह वह फिल्म थी, जिसने बड़े पर्दे पर लोगों को एक अलग ही अनुभव दिया था. ये एक ऐसी इमेजिनेशन भी जिसे बहुत ही शानदार तरीके से राजामौली ने पर्दे पर उकेरा था. लेकिन इसकी मेकिंग के समय राजामौली निराश हो गए थे. आइए, बात करते हैं…

01

makkhi 10 दिन और राजमौली हो गए हताश, ड्रॉप कर दिया था फिल्म का आइडिया, फिर उसी मूवी ने छाप दिए 125 करोड़

एसएस राजामौली की जिस शानदार फिल्म की बात हम कर रहे हैं वह है ‘ईगा’. यह फिल्म 6 जुलाई 2012 को रिलीज हुई थी. फिल्म का निर्देशन राजामौली ने किया था. वहीं, फिल्म की कहानी राजामौली और के. विजयेंद्र प्रसाद ने लिखी थी.

02

makkhi 1 10 दिन और राजमौली हो गए हताश, ड्रॉप कर दिया था फिल्म का आइडिया, फिर उसी मूवी ने छाप दिए 125 करोड़

‘ईगा’ की कहानी का बेसिक आइडिया विजयेंद्र को साल 1999 में आया था. तब एसएस राजामौली के बेटे के साथ वे मजाक कर रहे थे कि कैसे मक्खी बदला ले सकती है. इसके बाद आइडिया जनरेट हुआ और इस कहानी पर काम शुरू हुआ.

03

eaga 10 दिन और राजमौली हो गए हताश, ड्रॉप कर दिया था फिल्म का आइडिया, फिर उसी मूवी ने छाप दिए 125 करोड़

फिल्म की स्क्रिप्ट कम्पलीट होने के बाद सबसे पहले नानी को कास्ट किया गया था. इसके बाद लीड एक्ट्रेस समांथा को फाइनल किया गया था और सबसे आखिरी में किच्चा सुदीपा को लिया गया. ‘रण’ में किच्चा को देखकर राजामौली ने उन्हें ‘ईगा’ का प्रस्ताव दिया था.

04

south hit movie 10 दिन और राजमौली हो गए हताश, ड्रॉप कर दिया था फिल्म का आइडिया, फिर उसी मूवी ने छाप दिए 125 करोड़

राजामौली ने जब यह फिल्म शुरू की तो 10 दिन बाद ही वे हताश हो गए थे क्योंकि फिल्म के वीएफएक्स उन्हें पसंद नहीं आ रहे थे. एक वक्त उन्हें फिल्म को बंद करने का भी विचार आया था. लेकिन फिल्म पर 4-8 करोड़ का खर्चा हो गया था. ऐसे में राजामौली ने फिल्म को पूरी करने का निर्णय लिया.

05

eega 10 दिन और राजमौली हो गए हताश, ड्रॉप कर दिया था फिल्म का आइडिया, फिर उसी मूवी ने छाप दिए 125 करोड़

फिल्म ने रिलीज होते ही कमाल कर दिया था. राजामौली की उम्मीद से भी ज्यादा इस फिल्म को पसंद किया गया. एकेडमी अवॉर्ड 2012 के लिए इस फिल्म को बेस्ट विदेशी भाषा फिल्म की कैटेगिरी में भेजा गया था.

06

sudeep 10 दिन और राजमौली हो गए हताश, ड्रॉप कर दिया था फिल्म का आइडिया, फिर उसी मूवी ने छाप दिए 125 करोड़

फिल्म के दूसरी भाषाओं में दो वर्जन बने थे. फिल्म को दर्शक ‘मक्खी’ के तौर पर भी पहचानते हैं. फिल्म करीब 30 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी और इसने 125 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था और यह उस साल की ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.



Source link

x