10 रुपये से कम के शेयर ने दिया 6500 परसेंट का रिटर्न, 3 साल में कीमत 650 के पार, जल्द होने वाला है सस्ता


नई दिल्ली. स्मॉलकैप आईटी फर्म मेगेलैनिक क्लाउड अपने शेयरों को 1:5 के अनुपात में तोड़ने वाली है. यानी अगर किसी के पास कंपनी का 1 शेयर है तो आपको 5 शेयर मिल जाएंगे. कंपनी ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी घोषित कर दी है. कंपनी ने 27 जुलाई को रिकॉर्ड डेट के रूप में फिक्स किया है. वहीं, 26 तारीख को एक्स-स्पिल्ट डेट के रूप में तय किया गया है. कंपनी हर शेयर पर 0.15 रुपये का डिविडेंड भी देगी.

कोई भी कंपनी शेयरों का विभाजन तब करती है उसे लगता है कि उसके शेयर काफी महंगे हो गए हैं. वह लोगों की पहुंच अपने शेयरों तक और अधिक बढ़ाने के लिए स्टॉक्स को स्प्लिट कर देती है. स्टॉक्स का विभाजन करने से कंपनी की मार्केट कैप या शेयरधारकों के पास मौजूद शेयरों की टोटल वैल्यू पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है.

ये भी पढ़ें- जापान से मिली ताकत पर उछले टाटा की इस कंपनी के शेयर, छुआ रिकॉर्ड लेवल, अब पैसा लगाएं या नहीं?

शेयरों का रहा शानदार प्रदर्शन
मेगेलैनिक के शेयरों ने पिछले 3 साल के अंदर अपने निवेशकों को 6500 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे दिया है. नवंबर 2021 में यह शेयर 9.73 रुपये का मिल रहा था. आज 25 जुलाई 2024 को इसकी कीमत 651 रुपये तक पहुंच गई है. इसका 52 हफ्तों का हाई 688 रुपये है. पिछले केवल 1 साल में ये शेयर 121 फीसदी ऊपर चढ़ा है. बीते एक महीने में कंपनी के शेयरों ने 5 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

कंपनी के बारे में
यह एक सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी है जो डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और डेवलपमेंट ऑपरेशन के लिए काम करती है. यह कंपनी डिजिटल एसेट मैनेजमेंट, डिजिटल वर्कप्लेस और अन्य तरह की डिजिटल सेवाओं अपने दुनियाभर में फैले कस्टमर्स को उपलब्ध कराती है. कंपनी को बीते वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में 152 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और करीब 40 करोड़ रुपये का मुनाफा प्राप्त हुआ था.

(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

Tags: Business news, Stock market



Source link

x