100 सबसे अमीर भारतीय, 90 लाख करोड़ से ज्यादा की संपत्ति, जानिए किसके पास कितना पैसा, लिस्ट में कौन किस नंबर पर


Indias 100 Richest Person: भारत के अरबपति कारोबारियों का दुनियाभर में नाम है और हर साल इनकी इनकम के नए-नए रिकॉर्ड बनते हैं. इस बार देश के 100 अरबपति बिजनेसमैन्स ने एक और बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. भारत के 100 सबसे अमीर लोगों की संपत्ति पहली बार 1 ट्रिलियन डॉलर (करीब 100 लाख करोड़) हो गई है. खास बात है कि 2019 की तुलना में यह राशि दोगुने से भी ज्यादा है. इन लोगों ने पिछले 12 महीनों में $316 बिलियन या लगभग 40% रकम अपनी नेटवर्थ में जोड़ी है. इन 100 अमीर भारतीयों में 80% से ज्यादा लोगों के पास बेशुमार दौलत है, इनमें से 58 ने अपनी कुल संपत्ति में 1 अरब डॉलर या उससे अधिक की रकम जोड़ी है. वहीं, आधा दर्जन अमीरों की संपत्ति में 10 बिलियन डॉलर से अधिक की वृद्धि हुई, जिनमें शीर्ष पांच भी शामिल हैं.

फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार, इस लिस्ट में पहले नंबर पर रिलायंस इंडस्ट्रीड के सीएमडी मुकेश अंबानी हैं, जबकि दूसरे पायदान पर अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी हैं. इस लिस्ट में देश के कई बिजनेसमैन के नाम हैं…

ये भी पढ़ें- रतन टाटा की इंसानियत का दिल छू लेने वाला किस्सा, राजघराने के बुलावे पर नहीं पहुंचे, वजह जान दुनिया ने की तारीफ

टॉप 10 अमीर भारतीयों की नेटवर्थ

1. मुकेश अंबानी 10 लाख करोड़ से ज्यादा (119.5 बिलियन डॉलर)
2. गौतम अडाणी 9.7 लाख करोड़ से ज्यादा (116 बिलियन डॉलर)
3. सावित्री जिंदल एंड फैमिली 3.66  लाख करोड़ से ज्यादा (43.7 बिलियन डॉलर)
4. शिव नाडार 3.37 लाख करोड़ से ज्यादा (43.7 बिलियन डॉलर)
5. दिलीप सिंघवी एंड फैमिली 2.72 लाख करोड़ से ज्यादा (32.4 बिलियन डॉलर)
6. राधाकिशन दमानी एंड फैमिली 2.64 लाख करोड़ से ज्यादा (31.5 बिलियन डॉलर)
7. सुनील मित्तल एंड फैमिली 2. 57 लाख करोड़ से ज्यादा (30.7 बिलियन डॉलर)
8. कुमार बिरला 2 लाख करोड़ से ज्यादा (24.8 बिलियन डॉलर)
9. सायरस पूनावाला 2 लाख करोड़ से ज्यादा (24.5 बिलियन डॉलर)
10. बजाज फैमिली 1.96 लाख करोड़ से ज्यादा (23.4 बिलियन डॉलर)

ये नाम भी शामिल

इसके बाद इस लिस्ट में हिंदुजा फैमिली, शापूर मिस्त्री एंड फैमिली, रवि जयपुरिया, लक्ष्मी मित्तल, सुधीर एंड समीर मेहता, मधुकर पारेख एंड फैमिली, उदय कोटक, अजीम प्रेमजी, मंगल प्रभात लोढ़ा, आदि एंड नादिर गोदरेज, बर्मन फैमिली, पंकज पटेल, कपिल एंड राहुल भाटिया, मुरुगप्पा फैमिली, विनोद एंड अनिल राय गुप्ता, रेखा झुनझुनवाला, मुरली देवी फैमिली और विक्रम लाल फैमिली समेत कई नाम शामिल हैं.

Tags: Business news, Gautam Adani, High net worth individuals, Youngest Indian billionaire



Source link

x