101 करोड़ी Bhola Shankar नहीं कमा सकी 30 करोड़, हुई डिजास्टर, 3 फ्लॉप के बाद Chiranjeevi ने लिया बड़ा फैसला
03
स्वतंत्रता दिवस के दिन बॉक्स ऑफिस पर चार बड़ी भारतीय फिल्में खूब देखी गईं. जहां जेलर, ओएमजी 2 और गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर सफल रहीं, वहीं भोला शंकर एक बड़ी आपदा रही. कथित तौर पर, इससे चिरंजीवी का दिल टूट गया है और यह पता चला है कि वे कुछ समय के लिए ब्रेक ले रहे हैं.