105 रन पर गिर गए थे 7 विकेट… श्रेयस अय्यर ने 9वें नंबर पर उतरकर खेली कप्तानी पारी, टीम को दिलाई पहली जीत



shreyas iyer 4 2024 12 53d73c26586c12ba2588db5b48f41c0c 105 रन पर गिर गए थे 7 विकेट... श्रेयस अय्यर ने 9वें नंबर पर उतरकर खेली कप्तानी पारी, टीम को दिलाई पहली जीत

नई दिल्ली. भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर विजय हजारे ट्रॉफी में एक के बाद एक बेहतरीन पारी खेल रहे हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस ने हैदराबाद के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी के दूसरे मैच में मैच विनिंग पारी खेली. उन्होंने नौंवे नंबर पर उतकर टीम को मुश्किल से निकालते हुए इस टूर्नामेंट मे पहली जीत दिलाई. कनार्टक के खिलाफ पहले मैच में शतक जड़ने वाले श्रेयस ने हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में 20 गेंदों पर नाबाद 44 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई. श्रेयस पिछले कुछ समय से टीम इंडिया से दूर हैं. वह नेशनल टीम में वापसी के जद्दोजहद में लगे हैं. आगामी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले श्रेयस का फॉर्म में लौटना भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर है. विजय हजारे ट्रॉफी भी वनडे फॉर्मेट में खेली जा रही है जबकि चैंपियंस ट्रॉफी भी के मैच भी 50 ओवर के फॉर्मेट में खेले जाएंगे.

हैदराबाद ने मुंबई के सामने जीत के लिए 170 रन का लक्ष्य रखा था.मुंबई ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 1055 के स्कोर पर 7 विकेट गंवा दिए थे.इसके बाद नौंवे नंबर पर कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) बल्लेबाजी करने उतरे. टीम मुश्किल में थी और अब जीत दिलाने की जिम्मेदारी कप्तान के कंधों पर थी. श्रेयस ने तनुष कोटियन के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी उठाई और टीम को जीत दिलाई. श्रेयस ने 20 गेंदों पर चार चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 44 रन बनाए जबकि तनुष 39 रन बनाकर नाबाद लौटे. धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव 23 गेंदों पर 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. श्रेयस अय्यर ने कर्नाटक के खिलाफ पहले मैच में पहले बैटिंग करते हुए नाबाद 114 रन बनाए थे.जबकि हैदराबाद के खिलाफ चेज करते हुए उन्होंने विस्फोटक पारी खेली.

मुंबई के लिए श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा रन बनाए
मुंबई की ओर से ओपनर अंगकृश रघुवंशी ने 19 रन की पारी खेली जबकि आयुष म्हात्रे ने 16 गेंदों पर 28 रन बनाए. हार्दिक तामोर और शार्दुल ठाकुर खाता भी नहीं खेाल सके वहीं सूर्यांश शेडगे ने 6 रन का योगदान दिया. मुंबई ने 25.2 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए. हैदराबाद की ओर से सारानु निशांत ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए जबकि मोहम्मद मुद्दसैर ने 2 विकेट लिए.

हैदराबाद के लिए तन्मय और अविनाश ने जड़े अर्धशतक
इससे पहले हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए ओपनर तन्मय अग्रवाल के 64 और अरावेली अविनाश के 52 रन के दम पर 169 रन बनाए. हैदराबाद की पूरी टीम 38.1 ओवर में ढेर हो गई. तन्मय के अलावा अभिरथ रेड्डी और अविनाश ही दहाई का आंकड़ा छू सके. मुंबई की ओर से अथर्व अनकोलेकर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए जबकि आयुष ने 3 विकेट चटकाए.

FIRST PUBLISHED : December 23, 2024, 16:03 IST



Source link

x