12वीं में बेहतर मार्क्स हासिल करने का सबसे सरल तरीका, फिजिक्स लगेगी हलवा, कौन सी किताबें हैं बेस्ट, जानें यहां


Agency:News18 Bihar

Last Updated:

छात्र किन टिप्स पर ध्यान देंगे तो बेहतर परिणाम आएंगे? इसके अलावा और भी कई सवाल हैं जो छात्रों को उलझन में डाल देते हैं. अक्सर छात्र फिजिक्स के न्यूमेरिकल के लिए परेशान रहते हैं. इन्हीं सब सवालों को लेकर लोकल 18…और पढ़ें

X

आईआईटीएन

आईआईटीएन प्रोफेसर ने बताया फिजिक्स पढ़ने का आसान तरीका

भोजपुर. जनवरी महीना बीतने वाला है. 12वीं बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्रों चिंता बढ़ने लगी है. ऐसे में खास तौर पर फिजिक्स विषय की तैयारी कैसे करें? छात्र किन टिप्स पर ध्यान देंगे तो बेहतर परिणाम आएंगे? इसके अलावा और भी कई सवाल हैं जो छात्रों के उलझन में डाल देते हैं. फिजिक्स की उच्च शिक्षा रखने वाले वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर अमरेंद्र नारायण भारत इसका आसान उपाय बता रहें है. असिस्टेंट प्रोफेसर के द्वारा छात्रों के कई समस्याओं का समाधान बताया गया है. उनके द्वारा बताया गया कि फिजिक्स एक प्रैक्टिकल विषय है इसे छात्र जितना उदाहण लेकर समझ सकते हैं उतना पढ़ कर नहीं समझ सकते.

आईआईटी से फिजिक्स में मास्टर कर चुके अमरेंद्र नारायण भारत बताते हैं कि फिजिक्स एक कठिन विषय है जिसके लिए खुले दिमाग और सही दृष्टिकोण की आवश्यकता होती है. अन्य विषयों की तरह सिर्फ याद करके आप फिजिक्स पर पकड़ नहीं बना सकते हैं. इसपर पकड़ बनाने के लिए क्रिटिकल सोच के साथ कॉन्सेप्ट को लिंक करने का विजन भी होना जरूरी है. फिजिक्स में थ्योरी और न्यूमेरिकल दोनों ही तरह के सवाल होते हैं, इसलिए इसमें छात्रों को अधिक से अधिक स्कोर करने का मौका मिलता है. इसकी तैयारी में जरूरी है कि परीक्षार्थी सबसे पहले सभी डेफिनेशन और फार्मूलों एक जगह नोट कर लें. इससे आपको थिअरी और न्यूमेरिकल दोनों ही प्रकार के सवाल हल करने में मदद मिलेगी.

बेहतर मार्क्स हासिल करने का सबसे सरल और अच्छा उपाय
डायग्राम, कैथोड रे ट्यूब, एसी व डीसी मोटर्स, ब्लॉक व टैकल डायग्राम और विभिन्न प्रकार के प्रिज्म के ट्रांसफॉर्मर्स के डायग्राम अक्सर बोर्ड परीक्षा में पूछे जाते हैं. इनका यदि स्पष्ट रूप से वर्णन किया जाए और उन्हें साफ-सुथरा बनाया जाए, तो अच्छे मार्क्स मिल सकते हैं. इसी तरह फोर्स, मास व अक्सेलरेशन, रेजोनेंस, फोर्स्ड, डैंप्ड व फ्री वाइब्रेशन, अलग-अलग पिच व वेव फॉर्म्स, OHM के लॉ हीटिंग व कूलिंग कर्व के ग्राफ की भी लेबल्स के साथ अच्छी तैयारी करें.

फिजिक्स की इन किताबों से करें पढ़ाई
इसके बारे में एस्टिटेंट प्रोफेसर बता रहे है कि जैसे छात्रों के समझने के अलग-अलग तरीके होते हैं वैसे ही अलग-अलग किताबों की अलग-अलग लेखनी होती है. हो सकता है किसी किताब में एक टॉपिक अच्छे से समझाया गया हो और दूसरा टॉपिक उसी किताब में कम अच्छे से समझाया गया हो, इसलिए किस एक किताब पर निर्भर रहना नहीं चाहिए. एक से ज्यादा किताबें से पढ़ाई करने में या नोट्स बनाने में कोई नुकसान नहीं है. छात्र एक से ज्यादा किताब पढ़े और जो उन्हें आसान लगे उस किताब पर ज्यादा ध्यान दे.
फिजिक्स उन विषयों में से एक है जहां पिछड़ने से आप मुश्किल में पड़ जाते हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि यह आम तौर पर जुड़े सिद्धांतों की एक श्रृंखला है जो एक दूसरे पर निर्मित होती है. एक विषय के रूप में, भौतिकी अधिकांश विषयों की तुलना में अधिक परस्पर जुड़ी हुई है. इतिहास में, यदि आप कुछ चैप्टर नहीं पढ़ते हैं, तो आप एक निश्चित युद्ध के बारे में नहीं जान पाते. लेकिन भौतिकी में कोई भी सेक्शन छोड़ना मुश्किल है. नियमित पढ़ना, प्रॉब्लम को सॉल्व करना और होमवर्क करने से आपके कंटेंट बनते जाते हैं लेकिन आप ऐसा नहीं करते तो आपके लिए यह परेशानी खड़ी हो सकती है.

homecareer

12वीं में बेहतर मार्क्स हासिल करने का सबसे सरल तरीका, फिजिक्स लगेगी हलवा



Source link

x