12 गेंद पर 40 रन, 333 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग कर टीम को सेमीफाइनल की रेस में लौटाया, DPL हुआ रोमांचक


नई दिल्ली. दिल्ली प्रीमियर लीग जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, चौकों-छक्कों की बारिश भी बढती जा रही है. लीग में 17वें मैच में ऐसी ही बारिश मयंक गुसाईं के बल्ले से हुई. पुरानी दिल्ली 6 के इस बैटर ने डेथ ओवर्स में धमाकेदार बैटिंग कर अपनी टीम को तीसरी जीत दिलाई. इस जीत से पुरानी दिल्ली 6 पॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गई है.

दिल्ली प्रीमियर लीग में मंगलवार को पुरानी दिल्ली 6 ने नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स को 20 रन से हराया. पुरानी दिल्ली 6 ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 192 रन बनाए. उसकी ओर से कप्तान अर्पित राणा ने 42, सनथ सांगवान ने 47 और अर्णव बग्गा ने 39 रन बनाए. लेकिन मैच की सबसे निर्णायक पारी मयंक गुसाईं ने खेली. उन्होंने डेथ ओवर्स में पांच छक्कों की मदद से महज 12 गेंद में 40 रन बनाए.

मैच के बाद हुए मयंक ने कहा, ‘छक्के जड़ना मुश्किल नहीं था. मैंने इसके लिए बहुत अभ्यास किया है और मुझे खुशी है कि मेरे लिए यह दिन अच्छा रहा. मैं खुद को एक अच्छा फिनिशर मानता हूं और टीम में भी मुझे यही भूमिका दी गई है. मैं चीजों को सरल रखता हूं और बस गेंद को अच्छे से देखकर उसे मारता हूं.’

उन्होंने आगे कहा, ‘टीम को वह गति मिल गई है जिसकी हमें सबसे ज्यादा जरूरत थी. सभी लड़के अच्छी फॉर्म में दिख रहे हैं. देखा जाए तो सब कुछ वास्तव में अच्छा चल रहा है, अब हमें बस अगले गेम का इंतजार है.’

Tags: Cricket news, T20 cricket



Source link

x