12 दिनों में जहां निफ्टी की फूल गईं सांसें, वहीं डबल हो गया ये शेयर, हर दिन अपर सर्किट, भाव 1100 के पार
नई दिल्ली. शेयर बाजार में गिरावट का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज एक बार फिर गिरावट आई. वहीं भारत ग्लोबल डेवलपर्स लिमिटेड (Bharat Global Developers) के शेयरों में पिछले कुछ समय से जमकर खरीदारी हो रही है. 14 नवंबर को लगातार 11वें दिन कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगा है. यह शेयर गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 1152.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ है, जो कि इसका 52-वीक हाई है. गुरुवार को कंपनी के शेयर में इसलिए तेजी आई है क्योंकि कंपनी ने दीसरी तिमाही में बढ़िया परफॉर्मेंस किया है.
बीते 11 दिनों में कंपनी के शेयरों में करीब 80 फीसदी (करीब डबल) की तेजी आ चुकी है. वहीं भारत ग्लोबल डेवलपर्स शेयर ने बीते 1 साल में अपने निवेशकों को 6077 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न बना कर दिया है.
मार्केट कैप बढ़कर 11,673 करोड़ रुपये पर पहुंचा
14 नवंबर की तेजी के साथ भारत ग्लोबल डेवलपर्स का मार्केट कैप बढ़कर 11,673 करोड़ रुपये हो गया. शेयर का 52-वीक लो 19.59 रुपये है.
कैसे रहे Bharat Global Developers के तिमाही नतीजे
कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में दमदार रिजल्ट जारी किए हैं. दूसरी तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में कई गुना बढ़ोतरी हुई है. कंपनी का मुनाफा एक साल पहले की समान तिमाही में 0.33 लाख रुपये से बढ़कर 10.11 करोड़ रुपये हो गया है. पिछली तिमाही में 2.54 करोड़ रुपये की तुलना में कंपनी का नेट प्रॉफिट 4 गुना से ज्यादा बढ़ गया.
18 नवंबर को होगी बोर्ड की बैठक
कंपनी के बोर्ड की बैठक 18 नवंबर को होने वाली है, जिसमें स्टॉक स्प्लिट, बोनस शेयर और डिविडेंड के प्रस्ताव पर फैसला लिया जाएगा. कंपनी 10:8 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने पर विचार करेगी. इसके अलावा, बोर्ड 1:10 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट की योजना बना रहा है. बोर्ड मीटिंग में 100 फीसदी तक डिविडेंड के प्रस्ताव पर भी विचार किया जाएगा.
(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: Share market, Stock market
FIRST PUBLISHED : November 14, 2024, 22:07 IST