12 भाई और 4 बहन… वसीम अकरम ने दिया पाकिस्तानी बैटर के परिवार का ब्योरा, इंग्लिश कप्तान रह गया सन्न


नई दिल्ली. हम भारतीय ‘हम दो-हमारे दो’ का नारा पढ़ते-सुनते बड़े हुए हैं. ऐसे में जब कभी पता चलता है कि किसी परिवार में दर्जनभर बच्चे हैं तो चौंकना स्वाभाविक है. लेकिन यदि दर्जनभर भाइयों के बीच 4 बहनें भी हों तो शायद हैरानी और बढ़ जाए. ऐसा ही हुआ इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन के साथ जब वसीम अकरम ने उन्हें पाकिस्तानी बैटर के परिवार की जानकारी दी. अकरम ने बताया कि जो बैटर अभी मैदान पर उतरा है, वे 12 भाई और 4 बहने हैं.

पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने यह जानकारी किस खिलाड़ी के बारे में और कब दी, खुलकर बात कर लेते हैं. तो यह सारी जानकारी ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान आई. वसीम अकरम ने जिस खिलाड़ी के बारे में जानकारी दी वह कामरान गुलाम हैं. वही कामरान गुलाम, जिन्होंने पिछले महीने इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में शतक बनाया था.

क्या ऐतिहासिक हार के ‘सूत्रधार’ थे गंभीर, BCCI ने कर ली तैयारी, मांगेगा रोडमैप, गौतम पर कसेगा शिकंजा

29 वर्षीय कामरान गुलाम अब पाकिस्तानी टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं. इन दोनों टीमों के बीच सोमवार को वनडे मैच खेला गया. कामरान गुलाम पांचवें नंबर पर बैटिंग करने उतरे. जब कामरान गुलाम बैटिंग कर रहे थे, तब वसीम अकरम ने दिलचस्प जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कामरान का परिवार काफी बड़ा है. वे 12 भाई और 4 बहन हैं. कामरान इन 16 भाई-बहनों में 11वें नंबर पर हैं. 10 भाई-बहन उनसे बड़े हैं.

इंग्लैंड के कप्तान माइकल वॉन इस जानकारी से हैरान रह गए. उन्होंने आश्चर्य जताते हुए पूछा, ’16 बच्चे. यह जानना भी जरूर है कि आखिर इन बच्चों की उम्र में कितना अंतर है.’ हालांकि, अकरम के पास इस सवाल का जवाब नहीं था. खैबर पख्तूनख्वा में जन्मे कामरान गुलाम ने अपने इंटरनेशनल करियर की अभी शुरुआत ही की है. उन्होंने अब तक 2 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेले हैं.

मैच की बात करें तो कामरान गुलाम अपने सीनियर बाबर आजम (37) के आउट होने के बाद मैदान पर क्रीज पर उतरे. वे इस मैच में अपनी टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे और सिर्फ 5 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार हो गए. पाकिस्तान ने इस रोमांचक मुकाबले में 203 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

Tags: Off The Field, Pakistan cricket, Pakistan vs australia, Wasim Akram



Source link

x