शिक्षकों के वेतन के मसले पर डीयू के 12 कॉलेजों से 9 नवंबर तक मांगा जवाब
छात्र निधि से शिक्षकों को वेतन देने के मामले में न्यायालय ने डीयू के 12 कॉलेजों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। साथ ही इन कॉलेजों के शिक्षकों और कर्मचारियों को वेतन देने को निधि के पैसे का इस्तेमाल करने के केजरीवाल सरकार के आदेश पर रोक लगाने के अपने अंतरिम आदेश को भी जारी रखा है। न्यायालय ने 23 अक्तूबर को दिल्ली सरकार के आदेश पर रोक लगा दी थी।
जस्टिस ज्योति सिंह ने इन सभी कॉलेजों को मामले की अगली सुनवाई 9 नवंबर तक जवाब देने को कहा है।
उच्च न्यायलय ने सोमवार को दिल्ली सरकार के उस मांग को ठुकरा दिया था जिसमें शिक्षकों व कर्मचारियों को वेतन देने के उसके निर्देश पर रोक लगाने के आदेश को वापस लेने का आग्रह किया गया था। न्यायालय ने सरकार से कहा था कि पहले हलफनामा दाखिल कीजिए और इसके बाद सभी 12 कॉलेजों का भी पक्ष सुना जाएगा। न्यायालय ने यह टिप्पणी तब की जब सरकार ने कहा था कि कॉलेजों के पास धन की कोई कमी नहीं है।
साथ ही न्यायालय ने याचिकाकर्ता दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) के अधिवक्ता जिवेश तिवारी से इस मामले में सभी 12 कॉलेजों को पक्षकार बनाने का निर्देश दिया था। दिल्ली सरकार ने उसके द्वारा वित्त पोषित 12 कॉलेजों को अपने शिक्षकों व कर्मचारियों को छात्र निधि से वेतन देने का निर्देश दिया था।
न्यायालय ने मौखिक तौर कहा था कि छात्रों के कोष को लेने के बजाय, सरकार को कॉलेज के कर्मचारियों को वेतन राशि का भुगतान करना चाहिए। डूसू की ओर से अधिवक्ता जीवेश तिवारी ने न्यायालय से कहा कि छात्रों से फंड इकट्ठा किया जाता है और सरकार से कुछ नहीं आता है। डूसू ने सरकार के फैसले पर रोक लगाने की मांग करते हुए याचिका में कहा है कि छात्र निधि का इस्तेमाल, छात्र कल्याण के अलावा किसी अन्य काम के लिए नहीं किया जा सकता। दिल्ली सरकार ने 16 अक्तूबर को उसके द्वारा वित्त पोषित 12 कालेजों को अपने शिक्षकों व कर्मचारियों का बकाया वेतन, छात्र निधि से देने का निर्देश दिया था।
इन कॉलेजों के शिक्षकों को नहीं मिल रहा है वेतन
डीयू से संबद्ध इन 12 कॉलेजों के शिक्षकों व कर्मचारियों को पिछले कई माह से वेतन नहीं मिल रहा है। ये सभी कॉलेज दिल्ली सरकार से 100 फीसदी वित्त पोषित है। आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज, डॉ. भीम राव अम्बेडकर कॉलेज, भास्कराचार्य कॉलेज ऑफ एप्लाइड साइंसेज, भगिनी निवेदिता कॉलेज, दीनदयाल उपाध्याय कॉलेज, अदिति महाविद्यालय विद्यालय, इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंसेज, केशव महाविद्यालय, महाराजा अग्रसेन कॉलेज, महर्षि वाल्मीकि कॉलेज ऑफ एजुकेशन, शहीद राजगुरु कॉलेज ऑफ एप्लाइड साइंसेज फॉर वुमेन और शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज हैं।