12th class students Chahat Mishra and Ratan Dwivedi made chemistry Periodic table easier with QR code single scan give details of each element Know details


Last Updated:

Satna News: सतना के 12वीं के छात्रों ने रसायन शास्त्र की पीरियाडिक टेबल के तत्वों को QR कोड से जोड़कर एक अनोखा नवाचार किया है. इस पहल से छात्र अब हर तत्व की जानकारी एक स्कैन में प्राप्त कर सकेंगे, जिससे पढ़ाई आसान और…और पढ़ें

X

क्यूआर

क्यूआर कोड से छात्रों की पढ़ाई में नवाचार: व्यंकट-1 स्कूल के छात्रों का कमाल

सतना. शहर के व्यंकट क्रमांक-1 के कक्षा 12वीं के छात्र चाहत मिश्रा और रतन द्विवेदी ने रसायन शास्त्र में नई पहल की है. केमेस्ट्री शिक्षक डॉ. रामानुज पाठक के मार्गदर्शन में दोनों छात्रों ने पीरियाडिक टेबल के 118 तत्वों को क्यूआर कोड देकर एक अनूठा नवाचार प्रस्तुत किया.

यह क्यूआर कोड छात्रों को पीरियाडिक टेबल का अध्ययन सरल और रोचक बनाने में मदद करेगा. क्यूआर कोड को स्कैन करने पर प्रत्येक तत्व का नाम, प्रतीक, उत्पत्ति, नाम का अर्थ, तत्व का प्रकार, परमाणु क्रमांक, द्रव्यमान, इलेक्ट्रॉनिक विन्यास, ग्रुप क्रमांक, ब्लॉक, ऑक्सीकरण संख्या, समस्थानिक, खोजकर्ता और ऐसी कई जाछात्र चाहत मिश्रा ने लोकल 18 को जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में उन्हें दो साल लगे. उन्होंने कहा कि बाजार में उपलब्ध आवर्त सारणी में तत्वों की सीमित जानकारी होती है. लेकिन इस क्यूआर कोड को विशेष तथ्यों और जानकारी से बनाया गया है, जिससे यह छात्रों के लिए अधिक उपयोगी होगा.

पढ़ाई को सरल बनाने का प्रयास
वहीं डॉ. रामानुज पाठक ने लोकल 18 से कहा की इस आवर्त सारणी का फ्लैक्स तैयार किया जा रहा है, जो स्कूल के सभी छात्रों के लिए उपलब्ध होगा. इसे अन्य सरकारी स्कूलों, कॉलेजों और शोध संस्थानों में भी भेजने की योजना है. पाठक सर ने कहा कि टेक्नोलॉजी फ्रेंडली बच्चे इस तरीके को बेहद पसंद कर रहे हैं.

शिक्षकों की पहल से आसान हुई पढ़ाई
पाठक सर ने जानकारी देते हुए कहा कि रसायन शास्त्र के अलावा भी क्यूआर कोड का उपयोग पहले भी कई बार पढ़ाई के छेत्र में हो चुका है. स्कूल में इस पहल की शुरुआत बायोलॉजी शिक्षिका अर्चना शुक्ला ने की थी जैसे पेड़ो की पहचान के लिए , हेलमेट में लोगों की जानकारी आदि के लिए. अब यह तकनीक छात्रों के पीरियाडिक टेबल की पढ़ाई को सरल और प्रभावी बना रही है.

आने वाली बोर्ड परीक्षा में छात्रों को मिलेगी मदद
माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं की बोर्ड परीक्षा 25 फरवरी से शुरू हो रही है. क्यूआर कोड की यह पहल परीक्षा की तैयारी में छात्रों का समय बचाएगी और अध्ययन को रोचक बनाएगी.

homebusiness

12वीं के छात्रों का डिजिटल आविष्कार! QR कोड से होगा Periodic table याद



Source link

x