14 की उम्र में शादी फिर जुल्म, शोहरत के बावजूद टूटा दिल, मौत के बाद बनी पिक्चर और एक्ट्रेस को मिला नेशनल अवॉर्ड
05
सिल्क का करियर ग्राफ धीरे धीरे बढ़ने लगा और छोटी फिल्मों के बाद वे कई बड़ी फिल्मों में नजर आने लगीं. सिल्क ने तमिल, मलयालम, तेलुगु, हिंदी सभी भाषाओं की फिल्मों में काम किया. उन्होंने मोहनलाल से लेकर कमल हासन तक के साथ काम किया. अपनी अदाओं से सिल्क ने ऐसा जादू बिखेरा कि निर्माता निर्देशक अपनी फिल्मों को चलाने के लिए उनका एक आइटम डांस रख दिया करते थे. लेकिन फ्लो के साथ चलते हुए सिल्क एक खास इमेज में बंध गईं.