14 पंखे, 28 लाइटें, बिजली बिल फिर भी ‘निल’, बर्क की 2 करोड़ बिजली चोरी की पूरी कहानी
14 पंखे, 28 लाइटें, 3 एयर कंडीशनर (AC),1 फ्रिज और 1 गीजर होने के बावजूद समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क के घर की बिजली की खपत पिछले कई महीनों से जीरो यूनिट आ रही थी. जिसके चलते संभल के सांसद जियाउर रहमान उत्तर प्रदेश बिजली विभाग के रडार में आ गए. बिजली चोरी के मामले में बर्क पर 1 करोड़ 91 लाख का बकाया तय किया गया है. बिजली विभाग के अनुसार सांसद के परिसर में दो बिजली कनेक्शन थे. एक कनेक्शन दो किलोवाट का था. जो सांसद जियाउर रहमान के नाम पर था. दूसरा कनेक्शन भी दो किलोवाट का था जो उनके दादा शफीक-उर-रहमान बर्क के नाम था.
- बिजली विभाग ने सांसद के घर के पुराने मीटर हटा दिए हैं.
- सील करने के बाद उन्हें लैब में भेज गया है.
- जियाउर्रहमान का घर 200 गज में बना हुआ है.
- उनके घर में सिर्फ कुल 4 किलोवाट का मीटर लगा हुआ था.
- सांसद के घर पर मीटर को बदलने के लिए बिजली विभाग की तरफ से 5-6 कर्मचारी सुरक्षाबलों के साथ पहुंचे थे.
Table of Contents
शून्य यूनिट से हर कोई हैरान
पिछले छह महीने में सांसद के मीटर में लगातार शून्य यूनिट की खपत दिखाई गई है. बस जून में 13 यूनिट की खपत दर्ज की गई थी. जुलाई से नवंबर तक मीटर ने शून्य यूनिट की खपत दिखाई. ये भी बात सामने आई है कि सासंद के घर में साउंडप्रूफ जनरेटर और 12 बैटरीयों वाला सोलर पैनल भी लगा हुआ है. जानकारी के अनुसार बर्क के घर पर लगे बिजली के उपकरणों का कनेक्शन उन्होंने दो किलोवाट का लिया था. मगर उनका लोड 16.5 किलो वाट का था.
बिजली विभाग के अधिकारियों के मुताबिक जितने इलेक्ट्रिक उपकरण घर मे हैं उसके हिसाब से मीटर में रीडिंग कम आ रही है. बिजली विभाग की यह जांच जियाउर रहमान और अन्य के खिलाफ जारी पुलिस जांच के बीच हुई है. बता दें कि बिजली चोरी के आरोपों में घिरे संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के दीपासराय स्थित घर पर गुरुवार सुबह भारी पुलिस फोर्स के साथ बिजली विभाग की टीम पहुंची थी. उनके घर की बिजली का कनेक्शन काट दिया गया है.
- बिजली में गड़बड़ी का पता चलने के बाद बिजली विभाग ने सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
- सांसद के खिलाफ बिजली अधिनियम, 2003 की धारा 135 (बिजली की चोरी या बिजली का अनधिकृत उपयोग) के तहत मामला दर्ज किया गया.
- बिजली विभाग ने सपा सांसद के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज किया है.
- धमकी देने के मामले में सपा सांसद के पिता के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई गई है.
सासंद के वकील ने किया बचाव
इस मामले पर सांसद के वकील कासिम जमाल का बयान भी आया है. उन्होंने कहा कि निवास में चार किलोवाट के दो कनेक्शन, 10 किलोवाट का सोलर पैनल और पांच किलोवाट का जनरेटर है. ‘सेटअप’ में दो ‘एयर कंडीशनर’, 6-7 ‘सीलिंग फैन (छत वाले पंखे)’, एक रेफ्रिजरेटर और लाइट शामिल हैं. बिल बहुत कम है क्योंकि यहां परिवार के केवल चार सदस्य रहते हैं. सांसद, उनकी पत्नी, उनकी मां और उनके पिता.’ वहीं सपा पार्टी भी अपने सांसद का बचाव कर रही है.
समाजवादियों के साथ बीजेपी ऐसे काम करती रही है. बिजली विभाग के अधिकारी बीजेपी सरकार के इशारे पर काम कर रहे हैं. वहां के सांसद और विधायक को सताया जा रहा है. वहां 2700 नागरिकों के खिलाफ फर्जी FIR की गई है. समाजवादी पार्टी संभल वालों के साथ है.
संभल के सांसद बर्क पर कार्रवाई पर धर्मेंद्र यादव
बड़े पैमाने में हो रही थी बिजली चोरी
संभल में हिंसा के बाद बिजली विभाग के निरीक्षण अभियान के दौरान बड़े पैमाने पर बिजली चोरी की घटनाएं सामने आने के बाद बिजली विभाग पूरे एक्शन में है. मुरादाबाद के मंडलायुक्त ने मंडल के सभी धार्मिक स्थलों पर बिजली कनेक्शन के संबंध में सघन जांच के आदेश दिए है.
मंडला आयुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने यह निर्देश संभल से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद जियाउर रहमान बर्क के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज किए जाने के बाद दिए हैं. सिंह ने बिजली चोरी की घटनाओं पर नाराजगी जताई और बिजली विभाग के अधिकारियों को मंडल के सभी जिलों में स्थित मंदिरों, मस्जिदों, गुरुद्वारों और चर्च में बिजली मीटर लगाने और संचालन के संबंध में जांच अभियान चलाने के निर्देश दिए.
समाजवादियों के साथ बीजेपी ऐसे काम करती रही है. बिजली विभाग के अधिकारी बीजेपी सरकार के इशारे पर काम कर रहे हैं. वहां के सांसद और विधायक को सताया जा रहा है. वहां 2700 नागरिकों के खिलाफ फर्जी FIR की गई है. समाजवादी पार्टी संभल वालों के साथ है.
संभल के सांसद बर्क पर कार्रवाई पर धर्मेंद्र यादव